Mutual Fund: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने मंगलवार को कहा कि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) डिस्ट्रीब्यूटर्स को नया एम्फी रजिस्ट्रेशन नंबर (ARN) और कर्मचारी विशिष्ट पहचान संख्या (EUIN) जारी करने के लिए उसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को फिर से शुरू कर दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एम्फी ने आज यह जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए आवेदकों को बड़ी राहत मिलेगी

खबर के मुताबिक, एम्फी ने एक बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते देश के कई हिस्सों में जारी लॉकडाउन की स्थिति के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू करने से एआरएन और ईयूआईएन के नए आवेदकों को बड़ी राहत मिलेगी. एम्फी ने कहा कि उसने एआरएन और ईयूआईएन को आधार कार्ड और वन टाइम पिन यानी (OTP) के जरिये जारी करने के लिए वेबसाइट पर पेपरलेस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिर से शुरू किया है.

इस सुविधा का फायदा उठाने की अपील

एम्फी के मुख्य कार्यकारी एनएस वेंकटेश ने कहा कि एम्फी में हम टेक्नोलॉजी को एक सहायता के रूप में देखते हैं जो डिस्ट्रीब्यूटर्स या उनके कर्मचारियों की तरफ से सांसारिक कार्यों पर खर्च किए गए समय को कम करता है, जिससे वे अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए अपने समय का बेहतर उपयोग कर सकें. हम अपने सभी वितरण वर्ग से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह करते हैं.

उल्लेखनीय है कि एम्फी ने वर्ष 2017 में आधार कार्ड के माध्यम से एआरएन और ईयूआईएन नंबर का आवेदन करने के लिए पूरी तरह से एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की थी. हालांकि, आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर वर्ष 2018 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस सुविधा को वापस ले लिया गया था.

ई-केवाईसी और ओटीपी का उपयोग

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की तरफ से हालांकि बाद में आधार कार्ड आधारित प्रमाणीकरण सेवा के साथ-साथ ई-केवाईसी (E-KYC और ओटीपी का उपयोग कर अनुमति देने के बाद एम्फी ने दोबारा पंजीकरण की इस सुविधा को शुरू कर दिया है. एम्फी को अगस्त 1995 में एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में शामिल किया गया था. वर्तमान में बाजार नियामक सेबी के साथ पंजीकृत 44 परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां इसके सदस्य हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप