गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी मुथूट फाइनेंस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वेतनभोगी लोगों के लिए 10 लाख रुपये तक के व्यक्तिगत ऋण की पेशकश की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के कार्यकारी निदेशक जॉर्ज मुथूट एलेक्जेंडर ने यहां योजना पेश करते हुए बताया कि इसके तहत 24 से 58 वर्ष की आयु वाले वेतनभोगी वर्ग को एक लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के व्यक्तिगत ऋण की सुविधा दी जाएगी. इस योजना के लिए ब्याज की दर सालाना 13.5 प्रतिशत से 23 प्रतिशत तक होगी.

इसे व्यक्ति के पुराने ऋण आधार, सिबिल अंक और केवाईसी की जांच के आधार पर दिया जाएगा. इस योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र समेत निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोग एक साल से पांच साल तक की अवधि के लिए ऋण लेने के पात्र होंगे.

उन्होंने कहा कि इस योजना को अभी दिल्ली-एनसीआर में पेश किया गया है. अगले महीने से इसकी शुरुआत उत्तर भारत में भी की जायेगी. कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2019-20 में 750 करोड़ रुपये का पर्सनल लोन के बिजनेस का टारगेट तय किया है. गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने बीते साल 2018 में पर्सनल फाइनेंस के क्षेत्र में कदम रखा था. 

कंपनी की दिल्ली-एनसीआर में कुल 282 शाखाएं हैं. मार्च 2019 के अंत तक कंपनी द्वारा प्रबंधित परिसंपत्ति 38,303 करोड़ रुपये है.