Vote Without Voter ID: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. भारत में वोट डालने के लिए  वोटर आईडी कार्ड जरूरी दस्तावेज है. 18 साल होने के बाद इस भारत सरकार की तरफ से जारी किया जाता है. वोटिंग के लिए ये एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. इस पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर भी उपयोग किया जाता है.  अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हैं तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप वोटर आईडी के अलावा कई और डॉक्यूमेंट का उपयोग कर भी वोट डाल सकते हैं. इन डॉक्यूमेंट का उपयोग कर डाल सकते हैं वोट अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तब भी आप भारत सरकार द्वारा जारी कई सरकारी डॉक्यूमेंट का उपयोग कर वोट डाल सकते हैं.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बीमा स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पेंशन डाक्यूमेंट
  • नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर बैठे ऐसे अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप नीचे बताए गए स्टेप के जरिए घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको New registration for general electors दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको Sign up करना होगा.
  • इसके बाद वहां मांगी गई सभी डीटेल्स दर्ज करें.
  • अब आपको अपना mobile number, password, captcha और OTP डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसके बाद फॉर्म 6 सब्मिट कर दें.

वोटर आईडी खोने पर क्या करें अगर आपका वोटर आईडी कार्ड कहीं खो गया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे डाउनलोड करें वोटर आईडी कार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएं.
  • वहां आपको ‘Login’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर  मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डाले.
  • इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा, वहां ‘Verify & Login’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘E-EPIC Download’ टैब पर क्लिक करें.
  • यहां आपको EPIC नंबर भरकर, अपना राज्य चुनें.
  • आपको अपने स्क्रीन पर आईडी कार्ड दिख जाएगी.
  • वहां होम पेज पर ‘Download e-EPIC’ का ऑप्शन दिख जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर लें.

ऐसे चेक कर सकते हैं अपनी लिस्ट में नाम अगर आपको चेक करना है कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं तो आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ या मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वोटर आईडी लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए या किसी तरह के बदलाव के लिए भी आप https://eci.gov.in/ पर जाकर बदलाव कर सकते हैं.