• होम
  • पर्सनल फाइनेंस
  • 7th Pay Commission LIVE: 4% बढ़ना तय है DA, जल्द कैबिनेट करेगी ऐलान, अगस्त की सैलरी में बढ़कर आएगा पैसा

7th Pay Commission LIVE: 4% बढ़ना तय है DA, जल्द कैबिनेट करेगी ऐलान, अगस्त की सैलरी में बढ़कर आएगा पैसा

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: July 20, 2022, 12.19 PM IST,

7th Pay Commission DA Hike Live Updates: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही 4% डीए का तोहफा मिलेगा. इसका ऐलान जल्द ही कैबिनेट में होगा. उम्मीद जा रही है कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में ये ऐलान हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो अगस्त की सैलरी के साथ कर्मचारियों को बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस आपको 7th Pay Commission के अपडेट्स पर लाइव ब्लॉग के जरिए सारी जानकारी देता रहेगा. लगातार आते अपडेट्स के साथ आपको सबसे पहले महंगाई भत्ते से जुड़ी खबरें भी मिलेंगी. 

फिटमेंट फैक्टर पर भी होगा फैसला

सैलरी को लेकर लगातार अपडेट्स आ सकते हैं. फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) में भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, इसमें सरकार की तरफ से फिलहाल कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, 18 महीने के डीए एरियर (18 months DA Arrear) को लेकर भी काफी चर्चा है. DA Hike का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को हर अपडेट छोड़ना है.

हाइलाइट्स

Wed, Jul 20, 2022, 03:42 PM

18 महीने के डीए एरियर पर बनेगी बात

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही अच्छी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. 18 महीने के डीए एरियर (18 months DA Arrear) का रास्ता साफ हो सकता है. पेंशनर्स ने इस मामले का हल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निकालने को कहा है. पेंशनर्स के संगठन ने इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है.

Wed, Jul 20, 2022, 03:41 PM

फिटमेंट फैक्टर का बड़ा है रोल

7th Pay Commission के तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (न्यूनतम वेतन की सीमा) 18,000 रुपए है. सैलरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर का बड़ा रोल है. फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही पुरानी बेसिक पे से रिवाइज्ड बेसिक पे की कैलकुलेशन होती है. वेतन आयोग की रिपोर्ट में फिटमेंट फैक्टर एक महत्वपूर्ण सिफारिश है. इसी आधार पर तय होगी वेतन वृद्धि

Wed, Jul 20, 2022, 11:34 AM

8th Pay Commission पर आगे बढ़ रही है बात

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. पिछले कुछ दिनों से सरकारी महकमों में चर्चा है कि 8वें वेतन आयोग पर बात आगे बढ़ रही है. अगर 8वां वेतन आयोग लागू किया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल आएगा.

Tue, Jul 19, 2022, 03:15 PM

जल्द DA की तारीख का ऐलान होगा

सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की तारीख का ऐलान जल्द हो जाएगा. बस जुलाई में आने वाले AICPI इंडेक्स का इंतजार है. इसके बाद डीए का ऐलान कर दिया जाएगा. अगस्त की सैलरी में बढ़े हुए डीए के साथ फायदा मिलेगा.

Tue, Jul 19, 2022, 01:29 PM

8th Pay Commission को लेकर चर्चा

अब कर्मचारियों के बीच 8वें वेतन आयोग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कर्मचारी यूनियन के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ज़ी बिज़नेस को बताया कि इसे लेकर यूनियन जल्द एक नोट तैयार करके सरकार को सौंपने जा रही है. अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो जल्द ही आंदोलन भी किया जाएगा. इसमें पेंशनर्स भी शामिल हैं.

Tue, Jul 19, 2022, 01:25 PM

7th Pay Commission: शुरू हुआ काउंटडाउन

महंगाई भत्ता बढ़ने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इसे लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं. ज़ी बिज़नेस अपने पाठकों तक ये अपडेट्स पहुंचाएगा. ताजा अपडेट ये है कि 3 अगस्त तक अगले महंगाई भत्ते का ऐलान हो सकता है. इसमें 4% DA बढ़ने की संभावना है. 65 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा. कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 38% पहुंच जाएगा.

Tue, Jul 19, 2022, 01:23 PM

7th Pay Commission: 4 फीसदी और बढ़ेगा महंगाई भत्ता

जुलाई-दिसंबर 2022 के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होना तय है. मतलब 7th Pay Commission के तहत कुल 34 फीसदी DA के बाद अब 4 फीसदी का और इजाफा होगा. इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA-DR बढ़कर 38 फीसदी पहुंच जाएगा. एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ना तय है.

Tue, Jul 19, 2022, 01:21 PM

11 फीसदी का होगा एकमुश्त भुगतान

साल 2021 में 14 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में 7th pay commission के तहत महंगाई भत्ते को एक साथ 11 फीसदी बढ़ाया गया था. इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया है. जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को कोरोना के चलते फ्रीज रखा गया था. पिछले साल जब रोक हटी तो सरकार ने इसका ऐलान कर दिया. लेकिन, DA Arrear पर कोई बात नहीं की गई. अगर अब 18 महीने के एरियर पर बात बनती है तो 11 फीसदी का एकमुश्त एरियर उन्हें दिया जाएगा.

Tue, Jul 19, 2022, 01:20 PM

18 महीने के एरियर को लेकर सरकार से बातचीत

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा लगातार इस बात की मांग उठा रहे हैं कि महंगाई भत्ता को रोकने का फैसला सरकार का था. जब फ्रीज हटा तो उस अवधि के नुकसान की भरपाई भी सरकार को करनी चाहिए. मिश्रा का कहना है कि डेढ़ साल का एरियर (18 Months DA Arrear) को लेकर सरकार से लगातार बातचीत की कोशिश हो रही है. सरकार को एक नेगोशिएटेड सेटलमेंट करना चाहिए.

Tue, Jul 19, 2022, 01:19 PM

DA Arrear पर सरकार का क्या कहना है?

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को जुलाई 2021 से 11 फीसदी बढ़ाया था. लेकिन, डेढ़ साल तक फ्रीज रहने के बाद DA एरियर को लेकर कोई बात नहीं हुई. सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि कोरोना के वक्त महंगाई भत्ते के फ्रीज किया गया था. ऐसे में एरियर का कोई ऑप्शन नहीं है. लेकिन, पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार इस मुद्दे को उठा रही है. JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) का कहना है कि जल्द ही इस पर सेटलमेंट की उम्मीद है.

Tue, Jul 19, 2022, 01:17 PM

DA Arrear पर बनेगी बात?

केंद्रीय कर्मचारियों को हर छह महीने में महंगाई भत्ते का तोहफा मिलता है. जल्द ही इस साल की दूसरी छमाही के लिए भी महंगाई भत्ते का ऐलान होने वाला है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी DA मिल रहा है. आने वाले दिनों में इसके 4% बढ़ने की संभावना है. लेकिन, साल 2020 से जून 2021 तक अटका डेढ़ साल का डीए एरियर (DA Arrear) का क्या हुआ? क्या आने वाले दिनों में इस पर कोई बात बनेगी? यूनियन लगातार इसकी मांग कर रही है. 

Tue, Jul 19, 2022, 01:15 PM

कैबिनेट सचिव से मुलाकात करेगी यूनियन!

सूत्रों के मुताबिक, फिटमेंट फैक्टर को लेकर कर्मचारी यूनियन का कहना है कि लंबे समय से इसकी डिमांड की जा रही है. लेकिन, मामला लंबित है. जल्द ही इस संबंध में फिर कैबिनेट सचिव के साथ मीटिंग हो सकती है. अभी मीटिंग की तारीख और समय तय नहीं है. ये मीटिंग संभवत: अगस्त के आखिर में हो सकती है.

Tue, Jul 19, 2022, 01:14 PM

Fitment Factor: सरकार कर सकती है विचार

केंद्र और राज्य कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि उनके फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor Hike) को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाए. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की इस डिमांड पर सरकार विचार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगस्त के महीने में इस पर भी चर्चा हो सकती है.

Tue, Jul 19, 2022, 01:13 PM

बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     56900 रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2. अबतक महंगाई भत्ता (34%)                 19346 रुपए/माह

3. नया महंगाई भत्ता (38%)                      21622 रुपए/माह

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      21622-19346= 2276 रुपए/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा                      2276 X12= 27,312 रुपए

Tue, Jul 19, 2022, 01:09 PM

बढ़कर 38% हो जाएगा DA

केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 फीसदी का इजाफा होता है तो ये 38 फीसदी पहुंच जाएगा. इससे उनकी सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा. 4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 38% हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा. 

Tue, Jul 19, 2022, 01:09 PM

नए फॉर्मूले से मिलेगा महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को लेकर श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया है. श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्ते (DA Calculation) के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया है. मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है. श्रम मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी.

Tue, Jul 19, 2022, 01:08 PM

कैसे पता लगेगा कितना हुआ DA Hike

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कंज्यूमर महंगाई यानी All India Consumer price Index पर निर्भर करता है. अगर इस आंकड़े में लगातार इजाफा होता है तो महंगाई भत्ता भी उसी क्रम में बढ़ता है. आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 4% की दर से बढ़ेगा. 

Tue, Jul 19, 2022, 01:05 PM

एक्सपर्ट का दावा 4% तो बढ़ेगा ही DA

महंगाई की गणना करने वाले एक्सपर्ट्स का दावा है कि अगस्त में 4% DA Hike पर मुहर लगेगी. हालांकि, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अगर ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स- आई डब्ल्यू (All India Consumer Price Index- IW) का जून में आंकड़ा 130 को क्रॉस करता है तो महंगाई भत्ते में 5% तक का उछाल आ सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, जून के महंगाई भत्ते का आंकड़ा 31 जुलाई को आएगा, जिससे कन्फर्म हो जाएगा कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ा है.

Tue, Jul 19, 2022, 01:01 PM

4% बढ़ना कन्फर्म है DA

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता AICPI इंडेक्स से लिंक होता है. अभी तक जो नंबर आए हैं, उससे साफ है कि महंगाई भत्ते में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. 4% बढ़ने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इंडेक्स 130 तक पहुंचता है तो DA में 5 फीसदी तक का उछाल भी आ सकता है. AICPI इंडेक्स का नंबर अभी 129 अंक पर पहुंच गया है. अभी जून के नंबर्स भी आने हैं.

Tue, Jul 19, 2022, 12:53 PM

3 अगस्त को हो सकात है ऐलान

AICPI इंडेक्स के मई तक के आंकड़े से साफ है कि उनके महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा (DA Hike) होगा. सूत्रों की मानें तो 3 अगस्त को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसका ऐलान होगा. नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से ही प्रभावी रहेगा. अगस्त की सैलरी के साथ बढ़े हुए DA का फायदा मिलेगा. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिल रहा है.

Tue, Jul 19, 2022, 12:50 PM

कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते का रिविजन अगस्त में होना है. जुलाई महीने के आखिर में AICPI इंडेक्स का नंबर आएगा. इसमें साफ हो जाएगा कि महंगाई का आंकड़ा कितना रहा. अभी मई तक के आंकड़े आए हैं. इसमें आंकड़ा 129 तक पहुंच चुका है. 130 क्रॉस होने पर इसमें बड़ा उछाल आ सकता है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा विजयवाड़ा-मुंबई का सफर, एयर इंडिया ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट्स, जानिए टाइम टेबल

होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी पर बड़ी खबर, MD ने दिया इस्तीफा, स्टॉक पर रखें नजर

अगले पांच साल में देश में दोगुनी होगी इलेक्ट्रोनिक मैन्युफैक्चरिंग, इस सेक्टर में आएंगी 50 लाख नौकरियां