LIC Aam Aadmi Bima Scheme: एलआईसी की आम आदमी योजना ग्रामीण इलाके के भूमिहीन लोगों के लिए लॉन्च की गई थी. इसमें मछुआरों, रिक्शा चालक, ईटा मजदूर जैसे लोगों को बीमा का फायदा देने के लिए शामिल किया गया है. इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें आपको साल में बस एक बार प्रीमियम भरना है और पूरे साल बीमा का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम में 48 तरह के व्यवसायों में काम करने वाले मजदूरों को फायदा दिया जाता है. अगर आप भी इस बीमा स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इस योजना के बारे में डिटेल में बता रहे हैं....

डेथ और एक्सिडेंट बेनेफिट भी शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना में निवेश करने वाले लोगों को जीवन बीमा कवरेज (Insurance Coverage) तो मिलता ही है लेकिन साथ में अगर परिवार के मुखिया की प्राकृतिक कारणों से मृत्यु (Death benefits) हो जाती है या दुर्घटना की वजह से स्थायी या आंशिक विकलांगता आ जाती है तो ऐसे में परिवार को इंश्योरेंस कवरेज मिलता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Post Office Monthly Income Scheme: एकमुश्‍त 4.5 लाख रु करिए जमा, 29700 रु की होगी गारंटीड इनकम 

ये मजदूर कर सकते हैं आवेदन

ईट भट्टा मजदूर, मोची, मछुआरे, बढ़ाई, बीड़ी मजदूर, हैंडलूम बुनकर, हस्तकला कारीगर, खादी बुनकर, चमड़े का काम करने वाले कर्मचारी, महिला दर्जी, पापड़ कार्यकर्ता, दूध उत्पादक, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारी, वन कर्मचारी, शहरी गरीब, कागज उत्पादक, कृषक, आंगनवाड़ी शिक्षक, निर्माण श्रमिक, बागान के मजदूर. 

इस योजना के फायदे

इस स्कीम के तहत असंगठित क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्रों के निम्न वर्ग के गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता मिलती है. मृत्यु के बाद कम से कम 2 बच्चों को 100 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति मिलती है. बच्चे बिना ब्रेक के शिक्षा पूरी करते हैं. 

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत ?

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विद्यालय प्रमाण पत्र
  • मोबाइन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो