टर्म प्‍लान लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. Life insurance कंपनियों की टर्म प्लान पॉलिसी (Term plan policy) के प्रीमियम में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. ज्यादातर कंपनियों ने टर्म प्लान के प्रीमियम में 20 परसेंट तक बढ़ोतरी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कुछ कंपनियां जून से प्रीमियम बढ़ाएंगी. पिछले 12 महीनों में डेथ क्लेम में जोरदार बढ़ोतरी हुई और क्लेम पैटर्न में बड़े बदलाव के बाद री-इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रीमियम बढ़ाया जिसका बोझ लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों पर पड़ा और कंपनियों को प्रीमियम बढ़ाना पड़ा. इसका असर पुराने ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा.

टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम 20% महंगा हुआ

> ज्यादातर कंपनियों ने टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ाया

> कुछ कंपनियों ने प्रीमियम नहीं बढ़ाया, अगले महीने बढ़ाएंगी

> ICICI प्रूडेंशियल का टर्म प्लान 20% महंगा हुआ

> बाकी प्राइवेट कंपनियों ने भी दरें 10-20% तक बढ़ाईं

क्‍या है कारण

> पिछले 6 -12 महीनों में डेथ क्लेम में जोरदार बढ़ोतरी हुई

> क्लेम पैटर्न में बड़े बदलाव के बाद री इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रीमियम बढ़ाया

> नई टर्म पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों को देना होगा ज्यादा प्रीमियम

पुराने पर असर नहीं,  रीन्यूअल पर असर नहीं होगा

> लॉकडाउन में कंपनियों ने बेचे टर्म इंश्योरेंस प्लान

> टेलीमेडिकल और AI डेटा के जरिए पॉलिसी अंडरराइटिंग

Zee Business Live TV

Term insurance

यह किसी अनहोनी की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा देता है. हालांकि, इसमें प्लान की मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई रकम नहीं मिलती है. टर्म प्लान में बीमा खरीदने वाला व्यक्ति पहले से निर्धारित अवधि तक प्रीमियम का भुगतान करता रहता है. अगर इस दौरान बीमाधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार या नॉमिनी को बीमा की रकम मिल जाती है.