Life Certificate Submission Deadline: अगर आप भी पेंशनर हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. नई नियमों के मुताबिक, पेंशनर्स को इस साल 28 फरवरी तक अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा (Jeevan Pramaan Patra) करना होगा. अगर पेंशनर्स ऐसा नहीं करते हैं, तो उनकी पेंशन रोक दी जाएगी. दरअसल अगर आप समय से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर देते हैं, तो आपकी पेंशन आगे जारी रहती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें केंद्र सरकार (Central Government) ने पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) सब्मिट करने की डेडलाइन को 30 नवंबर से 28 फरवरी 2022 बढ़ा दिया है. दरअसल ये फैसला सरकार की तरफ से बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लिया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पोर्टल पर कर सकते हैं जमा 

आप खुद भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://jeevanpramaan.gov.in/ लिंक पर विजिट करना होगा. यहां आप बायोमीट्रिक और ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते हैं. इसके बाद स्मार्टफोन के जरिए Email ID औऱ App में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं.

घर बैठे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा कि पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) एलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का उपयोग करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. ऐसे 12 बैंकों में- एसबीआई (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), बैंक ऑफ इंडिया (BoI), केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से यह सुविधा ले सकते हैं. डोर स्टेप के लिए आपको तय फीस देनी होती है.

ऑनलाइन जमा कर सकते हैं सर्टिफिकेट

इतना ही नहीं पेंशनभोगी ब्रांच जाकर या ऑनलाइन तरीके से भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आप सीधे सेंट्रल ऑफिस जाकर भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

  • आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की डिटेल
  • पेंशन खाता संख्या
  • पेंशन मंजूरी
  • पेंशन देने वाली संस्था की डिटेल