LIC loan status: LIC की कई सारी ऐसी योजनाएं हैं, जिसके अंतर्गत इन्वेस्टर्स को Loan दिया जाता है. ये लोन पॉलिसी और इन्वेस्टर्स की धनराशि पर डिपेंड करता है कि उसे कितना प्रीमियम दिया जाए. इसके बाद लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए किस्ट तैयार की जाती है, जिसमें इन्वेस्टर या फिर अकाउंट होल्डर समय समय पर लोन का पैसा चुका सके. बता दें होल्डर लोन का पैसा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जमा कर सकते हैं. ये सुविधा LIC की E-Services के तहत कस्टमर्स को सुविधा दी जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

E-Services LIC ने अपने कस्टमर्स की डिजिटल डिमांड को देखने के बाद ही शुरू की है. इस सर्विस में आपकी ऑन डिमांड सभी सर्विसेस पूरी हो जाती है. ऑनलाइन तरीके से ही आप आधे से ज्यादा काम निपटा सकते हैं, इसके लिए आपको घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में अगर आप लोन की भी सभी सर्विस ऑनलाइन ही चाहते हैं, तो आप इन स्‍टेप को फॉलो करें, जिसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे करें अपने Loan का स्टेटस चेक

LIC Policy के तहत लिए गए Loan की आपको जानकारी दी जाती है कि आपने वर्तमान Loan और Policy के तहत कुल बकाया लोन कितना है. साथ ही इसमें ये डिटेल्स भी दी जाएंगी कि इसमें आपने अभी तक कितनी लोन पेमेंट चुका दी है.

  • सबसे पहले आपको LIC के E- Services लिंक https://licindia.in/Home-(1)/Customer-Portal पर जाना होगा.
  • यहां पर आप लॉग इन कर आगे बढ़ें.
  • इसके बाद आप चेक लोन स्‍टेट्स पर क्लिक करें और जरुरी जानकारियां भरें.
  • जिसके बाद आपके सामने पूरा विवरण खुल जाएगा.
  • इसके अलावा आप अगर ऑफलाइन भी जांचना चाहते हैं तो पॉलिसी एजेंट और कंपनी की शाखा से जानकारी ले सकते हैं.

आपको बता दें LIC की E- Services की तरफ से कई अलग- अलग सुवधिाएं दी जाती हैं. इसमें दावों का Clain करना, Premium के बारे में पूरी डिटेल, Premium पेमेंट स्लिप जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं. LIC Policy के बारे में जानकारी साथ ही जीवन बीमा निगम के तहत अप्लाई करना चाहते हैं तो वह भी जांच सकते हैं.