LIC New Jeevan Amar/ New Tech Term: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी दो पॉपुलर पॉलिसी को फिर से नए अंदाज में फिर से लॉन्च किया है. इसमें एलआईसी की LIC New Jeevan Amar और LIC New Tech Term पॉलिसी शामिल है. एक एक्सचेंज फाइलिंग में एलआईसी ने इस बारे में जानकारी दी. LIC ने बताया कि ये दोनों ही पॉलिसी नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जिन्हें डोमेस्टिक मार्केट के लिए लॉन्च किया गया है. एलआईसी की इंटरनल सर्कुलर के मुताबिक, इससे पहले जीवन बीमा निगम ने इससे जुड़ी पुरानी पॉलिसी को बंद कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है LIC New Jeevan Amar पॉलिसी

LIC की तरफ से जारी डीटेल्स के मुताबिक, एलआईसी न्यू जीवन अमर पॉलिसी (LIC New Jeevan Amar Policy- Plan no 955) एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीहोल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या है LIC  New Tech Term पॉलिसी

LIC’s New Tech-Term Policy - Plan no 954 एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Life Insurance Plan) है. यह ऑनलाइन योजना पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीहोल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. पॉलिसीहोल्डर्स के लिए यह योजना केवल सीधे ऑनलाइन वेबसाइट www.licindia.in के माध्यम से उपलब्ध होगी. 

इन दोनों ही पॉलिसी में महिलाओं को स्पेशल रेट ऑफर होगी और स्मोकर्स और नॉन स्मोकर्स के लिए अलग रेट ऑफर होगा. इसमें पॉलिसीहोल्डर्स के लिए मिनिमम एंट्री एज 18 साल और मैक्सिमम एंट्री एज 65 साल होगी. वहीं मैक्सिमम मैच्योरिटी एज 80 साल होगी. पॉलिसी टर्म 10 साल से 40 साल के बीच होगी.

कितना देना होगा प्रीमियम

LIC की इन दोनों ही पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना प्रीमियम देना होता है. जिसमें लोगों को 5,000, 15,000, 25,000, और 50,000 का प्रीमियम देना होता है.