बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार को अपनी नई सेवा जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav) पेश की. इसमें गारंटीड रिटर्न का वादा किया गया है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह एक ‘नॉन-लिंक्ड’, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है.

LIC Jeevan Utsav की खास विशेषताएं (LIC Jeevan Utsav Features)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC का जीवन उत्सव प्लान नंबर 871 है, जो आजीवन गारंटीड रिटर्न के साथ आता है. इसमें आपको पूर्ण आयु जीवन बीमा और लाभ भुगतान के विकल्प मिलेगा. इसमें सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि 5 से 16 साल है. प्रीमियम भरने के दौरान ही गारंटीड बढ़ोतरी का प्रावधान है. इसमें नियमित आय लाभ और फ्लेक्सी आय लाभ मिलेगा. न्यूनतम मूल बीमा राशि 5 लाख रुपये होगा. पॉलिसी शुरू होने के वक्त न्यूनतम आयु 18 और प्रीमियम खत्म होने के वक्त अधिकतम 75 साल होनी चाहिए. इस स्कीम के साथ LIC पॉलिसीहोल्डर को 5.5% की दर से सालाना ब्याज भी देगा. हालांकि, पॉलिसीहोल्डर को इस प्लान के साथ मैच्योरिटी बेनेफिट नहीं मिलेगा.

LIC चेयरमैन ने की थी प्लान की घोषणा

एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने पिछले हफ्ते नई सेवा की कुछ विशेषताएं साझा करते हुए कहा था कि यह सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगी और इसके पूर्ण होने के बाद बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा. मोहंती ने कहा था कि नया उत्पाद बाजार में हलचल मचाने के लिए तैयार है. हर कोई जानना चाहता है कि वह कितना भुगतान कर रहा है और 20-25 वर्षों के बाद उसे कितना प्रतिफल मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऋण सुविधा और समय से पहले निकासी भी इस नई सेवा की विशेषताओं में शामिल है.