बेटी के बेहतर भविष्‍य के लिए अगर आप किसी अच्‍छे इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान की तलाश कर रहे हैं, तो एलआईसी की कन्‍यादान पॉलिसी (LIC Kanyadaan Policy) आपके काम आ सकती है. इस प्‍लान के जरिए आप बेटी के लिए अच्‍छा खासा फंड जमा कर सकते हैं. साथ ही टैक्‍स बेनिफिट्स, लोन फैसिलिटी और अन्‍य कई तरह के फायदे भी ले सकते हैं. अगर आपकी बेटी की उम्र 1 साल से 10 साल के बीच है, तो आप इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. जानिए LIC की कन्‍यादान पॉलिसी के बारे में.

13 से 25 साल तक का पॉलिसी टर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्‍कीम का पॉलिसी टर्म 13-25 साल का है. इसके लिए प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से कर सकते हैं. अगर आप 25 साल के टर्म प्‍लान को चुनते हैं तो आपको 22 साल तक प्रीमियम देना होगा. 25 साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर होगी. मैच्‍योरिटी के समय सम एश्‍योर्ड+बोनस+फाइनल बोनस के साथ पूरी रकम दी जाती है. इस पॉलिसी को लेने के लिए लड़की की पिता की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 50 साल है. 

तीसरे साल से लोन की सुविधा

पॉलिसी खरीदने पर इसमें तीसरे साल से लोन की सुविधा भी मिल जाती है. दो साल पूरे होने के बाद अगर आप पॉलिसी को सरेंडर करना चाहें, तो वो सुविधा भी मिल जाती है. इसके अलावा इसमें प्रीमियम भरने का ग्रेस पीरियड भी मिलता है. मान लीजिए कि अगर आप किसी महीने में पॉलिसी का प्रीमियम भरना भूल जाते हैं, तो 30 दिन के ग्रेस पीरियड में प्रीमियम भर सकते हैं. इस दौरान आपसे किसी तरह की लेट फीस नहीं ली जाएगी.

दो तरह से टैक्‍स छूट

इतना ही नहीं इस पॉलिसी को लेने पर टैक्‍स का फायदा दो तरह से मिलता है. प्रीमियम जमा करने पर 80सी के तहत डिडक्शन का फायदा मिलता है और सेक्शन 10डी के तहत  मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होता है. पॉलिसी के लिए सम अश्‍योर्ड की लिमिट न्‍यूनतम 1 लाख रुपए से शुरू है और अधिकतम कोई सीमा नहीं है.

उदाहरण से स‍मझिए कैसे मिलेगा फायदा

मान लीजिए कि आप 25 साल के टर्म वाला प्‍लान लेते हैं और 41,367 रुपए सालाना प्रीमियम देते हैं. ऐसे में आपका मासिक प्रीमियम करीब 3,447 रुपए होगा. इस प्रीमियम को आप 22 साल तक जमा करेंगे. ऐसे में 25 साल के टर्म पीरियड के दौरान इसमें 22.5 लाख का जीवन बीमा कवरेज मिलेगा. 

अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पिता की मौत हो जाए तो बच्‍ची को आगे के टर्म के लिए प्रीमियम नहीं देना होगा. ऐसे में प्रीमियम माफ कर दिया जाता है. इसके अलावा उसे 25 साल का टर्म पूरा होने तक 1 लाख रुपए सालाना मिलेंगे और 25वें साल पर लंपसम मैच्‍योरिटी अमाउंट दिया जाएगा. 

अगर पिता की मौत रोड एक्‍सीडेंट के चलते हो जाए तो नॉमिनी को सभी डेथ बेनिफिट्स के साथ 10 लाख रुपए का एक्‍सीडेंटल डेथ बेनिफिट दिया जाएगा. पॉलिसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए https://lifeinsuranceofindia.in/lic-kanyadan-policy/ इस लिंक पर क्लिक करें.