भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है. एलआईसी समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए स्कीम लाती रहती है. एलआईसी के पास हर वर्ग के लोगों लिए स्कीम और प्लान हैं. इसी क्रम में एलआईसी ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए एलआईसी जीवन तरुण पॅालिसी प्लान निकाला है. ये एक तरह से पार्टिसिपेटिंग गैर-लिंक्ड लिमिटेड प्लान है. इस प्लान से आप बच्चों की सुरक्षा के साथ सेविंग भी कर सकते हैं. इस प्लान में  आप बच्चों की पढ़ाई और बाकी जरूरतों को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 90 दिन और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए. इस पॅालिसी के लिए बच्चे की 20 साल तक की उम्र तक प्रीमियम भरना होगा. आपको पॅालिसी का फायदा बच्चे के 25 साल के होने के बाद मिलेगा. एलआईसी जीवन तरुण पॅालिसी को मिनिमम 75,000 रुपये तक के सम एश्योर्ड के लिए ले सकते हैं. इसकी मेक्सिसमम लिमिट तय नहीं की है. इस पॅालिसी को बच्चे के नाम पर ही ले सकते है. और इससे मिलने वाली राशि बच्चे को ही दी जाती है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॅालिसी में इवेस्ट कर मिल सकते हैं लाखों

एलआईसी जीवन तरुण पॅालिसी एक पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पेमेंट वाली स्कीम है. आपका बच्चा जब तक 20 वर्ष का नहीं हो जाता है तब तक आपको प्रीमियम भरना होगा. इसमें आप अपनी सहूलित के हिसाब से तीन महीने, छह महीने और सालाना प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप हर दिन जीवन तरुण पॉलिसी में 150 रुपये इंवेस्ट करते हैं तो सालाना प्रीमियम 54000 रुपये होगा. इसका मतलब है कि 8 साल में आपकी इन्वेस्टमेंट 4,32000 रुपये होगा. इसके साथ आपको 2,47,000 रुपये का बोनस भी इंवेस्टमेंट पर मिलेगा. इस पॅालिसी का सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये रहेगा. जिसके बाद आपको 97000 रुपये लॉयल्टी बोनस के रुप में मिलेंगे. इस तरह आपको इस पॉलिसी के तहत 8,44,550 रुपये मिलेंगे. 

क्या है डेथ बेनिफिट

जोखिम शुरु होने से पहले पॅालिसी के अवधि के दौरान अगर पॅालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम, एक्सट्रा प्रीमियम, राइडर प्रीमियम. इंटरेस्ट और टैक्स को हटाकर राशि दी जाती है. वहीं जोखिम के शुरु होने के बाद पॅालिसी की अवधि के दौरान अगर पॅालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो इस समय किए जाने वाले पेमेंट को Sum Assured on Death कहा जाता है. इसके तहत पॅालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाने पर सालाना प्रीमियम राशि का 10 गुना अमाउंट पे किया जाएगा. या फिर 125 फीसदी का सम एश्योर्ड दिया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें