LIC Jeevan Tarun Policy: LIC समय-समय पर अपने लाखों कस्टमर्स के लिए कई स्कीम और पॉलिसी लाती रहता है. इसी प्रक्रिया में LIC ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) बनाई है. जीवन तरुण पॉलिसी बच्चों के भविष्य को फाइनेंशियली सिक्योर बनाने के मकसद से शुरू की गई है. आइए जानते हैं LIC की ये इन्वेस्मेंट स्कीम में क्या खास है और इसके फायदों के बारे में. 

क्या है जीवन तरुण पॉलिसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीवन तरुण पॉलिसी नॉन लिंक्ड,  पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है.  LIC की ये स्कीम 0 से 12 तक के बच्चों के लिए है. इसमें पैरेंट्स बच्चों की पढ़ाई से संबंधित सभी खर्चों से लेकर शादी तक के लिए स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं. 

पॉलिसी की पात्रता

इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 90 दिन और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए. इस पॉलिसी के लिए बच्चे की 20 साल तक की उम्र तक प्रीमियम भरना होगा. आपको पॉलिसी का फायदा बच्चे के 25 साल के होने के बाद मिलेगा. जीवन तरुण पॉलिसी को मिनिमम 75,000 रुपये तक के सम एश्योर्ड के लिए ले सकते हैं. इसकी मेक्सिसमम लिमिट तय नहीं की है. इस पॉलिसी को बच्चे के नाम पर ही ले सकते है. और इससे मिलने वाली राशि बच्चे को ही दी जाती है.      

25 साल में मिलेंगे लाखों रुपये

आपका बच्चा जब तक 20 वर्ष का नहीं हो जाता है तब तक आपको प्रीमियम भरना होगा. इसमें आप अपनी सहूलित के हिसाब से तीन महीने, छह महीने और सालाना प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप हर दिन जीवन तरुण पॉलिसी में 150 रुपये इंवेस्ट करते हैं तो सालाना प्रीमियम 54000 रुपये होगा. इसका मतलब है कि 8 साल में आपकी इन्वेस्टमेंट 4,32000 रुपये होगा. इसके साथ आपको 2,47,000 रुपये का बोनस भी इंवेस्टमेंट पर मिलेगा. इस पॉलिसी का सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये रहेगा. जिसके बाद आपको 97,000 रुपये लॉयल्टी बोनस के रुप में मिलेंगे. इस तरह आपको इस पॉलिसी के तहत 8,44,550 रुपये मिलेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें