LIC Jeevan Pragati Scheme: अगर आप भी अपने इन्वेस्टमेंट प्लान को लेकर उलझन में हैं और एक सुरक्षित निवेश योजना की तलाश में हैं, तो LIC लेकर आई है आपके लिए एक खास योजना. LIC की जीवन प्रगति स्कीम में रोजाना 200 रुपये बचाने पर आपको 28 लाख रुपये तक फायदा मिलता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC की Jeevan Pragati Scheme एक एंडोमेंट प्लान है, जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा के साथ बचत भी प्रदान करता है. पॉलिसी में हर पांच साल में रिस्क कवर बढ़ता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

मिनिमम एंट्री लिमिट

LIC के जीवन प्रगति स्कीम में निवेश करने की मिनिमम एंट्री एज 12 साल है. वहीं इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करने के लिए अधिकमत आयु सीमा 45 साल है. इस पॉलिसी में आपको हर महीने 6 हजार रुपये यानी रोजाना 200 रुपये निवेश करना होगा. इन्वेस्टर्स अधिकतम 20 साल के लिए इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. 

अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को मृत्यु पर बीमित रकम + सिंपल रिवर्सनरी बोनस (जमा हुआ बोनस) + फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाएगा.

निवेश करने पर मिलेगा लाइफ कवर

LIC के जीवन प्रगति स्कीम में निवेश करने पर आपको बचत के साथ सुरक्षा भी मिलती है. LIC की इस स्कीम में रेगुलर प्रीमियम का भुगतान करने पर आपको डेथ बेनिफिट (Death Benefit) भी मिलता है. हर पांच साल में इसकी राशि बढ़ती जाती है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको पॉलिसी लिए हुए कितना साल हो गया है.

इसके लिए नीचे पूरा चार्ट बना हुआ है.

  • पहले 0 से 5 साल तक के लिए आपको 100 फीसदी बेसिक मिलता रहता है.
  • 6 से 10 तक की अवधि के बीच आपको 125 फीसदी तक बेसिक मिलता है.
  • 11 से 15 साल तक की अवधि के लिए 150 फीसदी बेसिक मिलता है.
  • वहीं 16 से 20 तक की अवधि के लिए 200 फीसदी तक बेसिक का मिलता है.