LIC Jeevan Labh Policy: नौकरी की शुरुआत करने के साथ ही सरकारी या म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह दी जाती है. निवेश इसलिए ताकि आपका भविष्य सुरक्षित रहे और जरूरत पड़ने पर आपके पास एकमुश्त पैसे की कमी ना पड़े. अगर आप भी किसी सुरक्षित निवेश में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो LIC की इस खास पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपको महीने में बस 233 रुपए निवेश करने होंगे. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Policy) 

बाजार से लिंक नहीं, पैसा सुरक्षित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एलआईसी की ये पॉलिसी बाजार से लिंक्ड नहीं है. बाजार में उतार-चढ़ाव हो इससे इस पॉलिसी में निवेश आपके पैसे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसका मतलब यह हुआ कि इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. ये एक तरह से लिमिटेड प्रीमियम प्लान है, इसलिए इस प्लान का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई, शादी और प्रॉपर्टी खरीदना है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इस पॉलिसी की खासियतें

यह पॉलिसी किसी भी व्यक्ति को मुनाफा और सुरक्षा दोनों देती है. इस पॉलिसी में 8-59 साल के बीच के लोग आसानी से पैसा सुरक्षित कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत 16-25 साल का टर्म लिया जा सकता है. इसमें आपको कम से कम 2 लाख रुपए सम एश्योर्ड लेना होगा. 3 साल तक लगातार प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा मिल सकती है. प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलेगी और पॉलिसीधारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलेंगे. 

पॉलिसी के तहत मिलता है डेथ बेनेफिट

अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले हो जाती है और मृत्यु तक शख्स ने सभी प्रीमियम भरे हैं तो नॉमिनी को इस पॉलिसी का डेथ बेनेफिट दिया जाएगा. नॉमिनी को बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस मिलता है. 

233 के निवेश पर मिलेंगे 17 लाख रुपए

मान लीजिए आपकी उम्र 23 साल है और आपने 16 साल का टर्म प्लान और 10 लाख का सम एश्योर्ड चुना है. ऐसे में आपको 10 साल तक रोजाना 233 रुपए हर महीने भरने होंगे. इस तरह कुल 8,55,107 रुपए आपके जमा हो जाएंगे. ये रकम मैच्योरिटी यानी कि 39 साल की उम्र पर 17,13,000 रुपए हो जाएगी.