सरकारी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक खास फ्लैगशिप एन्यूटी प्लान जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) है, जिसमें आप जीवनभर के लिए 20000 रुपये पेंशन भी पा सकते हैं. कंपनी हाल में इस पेंशन प्लान को फिर से शुरू किया है. कुछ महीने कंपनी ने इस प्लान को वापस ले लिया था.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यू जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC new Jeevan Akshay policy)

एलआईसी की तरफ से नए तौर पर लाई गई जीवन अक्षय VII पॉलिसी अब LIC का इमिडिएट एन्युटी प्लान (Immediate Annuity Plan) है. इसमें एक बार प्रीमियम भरने पर जीवन भर पेंशन पाने की सुविधा है. LIC की इस Jeevan Akshay policy में आपको एक बार प्रीमियम देकर जीवन भर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिल सकती है. इस स्कीम में एकमुश्त प्रीमियम पेमेंट करने पर निवेशक एन्युटी के 10 मौजूद ऑप्शन में से किसी एक को सलेक्ट कर सकते हैं. ऑप्शन A से J सिर्फ जीवन अक्षय स्कीम के साथ उपलब्ध होंगे.

किसके लिए है ये पॉलिसी (Who can buy Jeevan Akshay policy)

जीवन अक्षय पॉलिसी को कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. इसमें निवेशक 1 लाख रुपये की किस्त चुकाकर भी पेंशन पा सकते हैं. हां, एक बात गौर करने वाली है कि अगर आप 20 हजार रुपये हर महीने पेंशन चाहते हैं तो आपको ज्यादा निवेश करना होगा. इस स्कीम में कोई भी रकम जमा कर सकते हैं. इस पॉलिसी में 30 से 85 साल के लोग ही निवेश कर सकते हैं. 

20,000 रुपये की पेंशन के लिए क्या करना होगा (Calculation of pension of Rs 20,000)

एलआईसी की Jeevan Akshay-VII पॉलिसी में कुल 10 ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन है (A) जिसमें आपको एक ही प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं तो आपको प्रति महीने वाला पेंशन ऑप्शन ही चुनना होगा. कैलकुलेशन के मुताबिक 20 हजार रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा. आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी.

कैसे कर सकते हैं पेमेंट (Jeevan Akshay policy premium payment)

LIC new Jeevan Akshay policy में प्रीमियम पेमेंट सलाना, छमाही, तिमाही और हर महीने कर सकते हैं. सालाना आधार पर 2,60,000 रुपये, छमाही आधार पर 1,27,600 रुपये, तिमाही आधार पर 63,250 रुपये और मासिक आधार पर 20,967 रुपये की पेंशन मिलती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस पॉलिसी को खरीदने पर शुरू में ही एन्युटी की दरों की गारंटी दे दी जाती है. पॉलिसीधारक को उम्रभर एन्युटी का पेमेंट किया जाता है. इस पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीकों से लिया जा सकता है.