LIC Jeevan Akshay Annuity Plan: हर कोई अपने रिटायरमेंट को सुखद बनाना चाहता है. इसके लिए तमाम तरह के ऑप्शन में पैसे निवेश किए जाते हैं, ताकि रिटायरमेंट के बाद एक तय राशि पेंशन के तौर पर  मिलती रहे. लेकिन कितना अच्छा हो कि आप बार निवेश करें और जीवनभर आपको पेंशन मिलती रहे. एलआईसी (LIC) का एक ऐसा ही खास प्लान है जीवन अक्षय (Jeevan Akshay), जिसमें आप कम से कम 1 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम देते हैं तो आपको जीवनभर बिना किसी परेशानी के पेंशन मिलती रहेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेंशन लेने के ये मिलते हैं ऑप्शन (These options are available for taking pension)

भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) की इस स्कीम में आप खुद के लिए या परिवार के सदस्य के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश पर आप चाहें तो पेंशन सालाना, छमाही, तिमाही या हर महीने ले सकते हैं. निवेशक को इस प्लान में न्यूनतम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है. इस स्कीम में दूसरे कई फायदे हैं. इसमें जब से आप निवेश करते हैं यानी आपकी पॉलिसी जारी होती है, उसके तीन महीने बाद लोन की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. 

पेंशन की कैलकुलेशन पर एक नजर (A look at the pension calculation)

जीवन अक्षय प्लान में मिनिमम एन्युटी 12000 रुपये सालाना है. जनसत्ता की खबर के मुताबिक, इस स्कीम में अगर आप हर महीने 6000 रुपये पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुल 610800 रुपये का निवेश एक बार में करना होता है. इसके लिए आपको विकल्प A को चुनना होता है.

 

अगर इसके कैलकुलेशन पर नजर डालें तो मान लिया निवेशक की उम्र 75 साल है और उनका समएश्योर्ड 6,00,000 रुपये है तो इसके लिए एकमुश्त प्रीमियम 610800 रुपये है तो पेंशन कितना मिलेगा, इसको यहां समझते हैं.

इतनी मिलेगी आपको पेंशन (This is how much pension you will get)

उपर्युक्त स्थिति में कैलकुलेशन के बाद सालाना पेंशन 76650 रुपये,  छमाही आधार पर 37035 रुपये, तिमाही आधार पर 18,225 रुपये और मासिक आधार पर आपकी पेंशन 6008 रुपये बनती है. यह पेंशन आपको जीवनभर यानी मृत्यु तक मिलती रहेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.