LIC कस्‍टमर को बड़ी राहत मिली है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) के कारण LIC ने पॉलिसीधारकों को अपनी ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने का मौका दिया है जो किसी कारण बीच में ही बंद हो गईं. LIC ने 7 जनवरी से ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने का अभियान शुरू किया है. LIC ‘बीच में बंद’ हो चुकीं पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए 7 जनवरी से 6 मार्च तक विशेष अभियान चला रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC Policy renewal

इसके तहत कुछ शर्तों के साथ ग्राहकों को समय से पहले ‘बीच में बंद’ पॉलिसी को फिर चालू करने की इजाजत दी जाएगी. LIC ने अपने 1,526 सैटेलाइट दफ्तरों को ऐसी पॉलिसियों को फिर चालू करने के लिए कहा गया है, जिनमें मेडिकल जांच कराने की जरूरत नहीं है. 

5 साल पुरानी Policy पर लागू

LIC ने कहा कि खास ग्राहकों को प्रीमियम का पेमेंट न करने की तारीख से 5 साल के भीतर पॉलिसी को फिर चालू करने की इजाजत दी जाएगी. यहां ग्राहकों को सेहत संबंधी जरूरतों पर भी कुछ रियायत दी जाएगी. 

सेहतमंद होंगे तो शुरू होगी पॉलिसी

ज्यादातर पॉलिसियों को तभी शुरू किया जाएगा जब इसमें पॉलिसी होल्‍डर के मेडिकली फीट का Declaration और Covid 19 से जुड़े सवालों पर संतुष्टि शामिल होगी. LIC ने अपने ग्राहकों के लिए इसी तरह का अभियान 10 अगस्त से 9 अक्टूबर, 2020 तक भी चलाया था. 

LIC Premium mein discount

LIC के मुताबिक पॉलिसीधारकों को Late Fees पर 20 प्रतिशत या 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं सालाना प्रीमियम 1 लाख से तीन लाख रुपये होने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

LIC Policy online premium payment

बता दें कि Coronavirus महामारी के दौरान सोशल डिस्‍टैंसिंग बनाए रखने के लिए LIC ने ग्राहकों के लिए कई ऑनलाइन सर्विस शुरू की हैं. इनमें पॉलिसी प्रीमियम की ड्यू डेट में छूट देने के साथ दूसरी सर्विस भी शामिल हैं. 

LIC online services

LIC ने कहा है कि ग्राहकों को मैच्योरिटी क्लेम लेने के लिए ब्रांच आने की जरूरत नहीं है. ग्राहक घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ग्राहक पॉलिसी अपडेट, KYC, डिस्चार्ज फॉर्म और दूसरे दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी संबंधित ब्रांच में भेज सकते हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें