Kaam ki baat: अगर आपने LIC में पॉलिसी ले रखी है, तो आपके लिए हम राहत की खबर लेकर आए हैं. कई निवेशक ऐसे हैं, जो अपने पॉलिसी प्रीमियम को जमा करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ब्रांच में जाना होता. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है, आप अपने बीमा प्रीमियम की पेमेंट घर बैठे भी कर सकते हैं, उसके लिए LIC ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. LIC की वेबसाइट के अलावा कई पेमेंट ऐप्स आपको मिलेंगे, जहां से आप अपने LIC Premium को जमा कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस. 

घर बैठे जमा करें पॉलिसी प्रीमियम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने प्रीमियम की पेमेंट आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. ऐसे में आपके पास LIC की वेबसाइट से पेमेंट करने का ऑप्शन अलग मिलेगा और UPI ऑप्शंस भी मिलेंगे. आइए जानते हैं LIC की वेबसाइट से आप घर बैठे प्रीमियम कैसे जमा कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले LIC की वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट करें.
  • यहां ‘pay direct’ लिखा दिखेगा जहां आप बिना लॉगिन हुए भी प्रीमियम चुका सकते हैं.
  • यहां एक दूसरा पेज ओपन होगा, जहां लिखा होगा ‘please select’, ‘premium payment’ 
  • इस पर आपको क्लिक कर proceed बटन दबाना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रजिस्टर्ड यूजर्स ऐसे कर सकते हैं प्रीमियम का भुगतान 

इसके अलावा रजिस्टर्ड यूजर्स को सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां ‘Through customer portal’ पर क्लिक करते हुए प्रीमियम से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी. डीटेल्स भरने के बाद साइन इन करना होगा. अगले पेज पर ‘self/policies’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको एलआईसी रिन्यूअल की तारीख दिखेगी. अगर पेमेंट बाकी है तो रिन्यूअल की तारीख दिखेगी. इसके बाद आप pay premium का ऑप्शन चुनकर अपनी पॉलिसी जमा कर सकते हैं. 

इन ऐप्स के जरिए भी कर सकते हैं पेमेंट

इसके अलावा कई UPI Payment ऐप्स ऐसे हैं, जहां LIC प्रीमियम भरने की सुविधा दी गई है. यहां से ग्राहक आसानी से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. PhonePe, Paytm, गूगल पे के अलावा कई पेमेंट्स एप्स पर जाकर LIC प्रीमियम भरा जा सकता है. 

घर बैठे चेक करें पॉलिसी स्टेटस

  • एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाएं.
  • यहां अपना नाम, पॉलिसी नंबर आदि दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन कराएं.
  • रजिस्ट्रेशन होते ही आप कभी भी पॉलिसी के स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

कॉल से भी ले सकते हैं जानकारी

  • 022-68276827 नंबर पर कॉल करके भी आप जानकारी ले सकते हैं.
  • 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर  मैसेज भेजें, इस मैसेज के भेजने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.