Ayushman Card: देश की गरीब जनता को फ्री में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ देने के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat Card) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत हर कार्डधारक को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. आयुष्मान कार्ड उन लोगों को मिलता है, जो इसके लिए योग्य होते हैं. इस कार्ड को ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से बनवा सकते हैं. 

सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है आयुष्मान भारत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुष्मान भारत योजना के तहत हर लाभार्थी को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. अभी तक यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इस योजना के तहत इलाज पर अस्पतालों का जो भी खर्च आता है, उसे सरकार वहन करती है. हालांकि आयुष्मान कार्ड को लेकर देश में कई फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आए हैं. ऐसे में अगर आपके नाम से किसी दूसरे व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड जारी हो जाए तो उसकी शिकायत जरूर करनी चाहिए. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Home Loan पर 5 लाख तक ले सकते हैं टैक्‍स छूट, जानिए किस सेक्‍शन में कितना मिलेगा फायदा

कैसे डाउनलोड करें आयुष्मान भारत कार्ड

  • इसके लिए आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर जाएं
  • लॉगिन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें
  • नया पेज खुलेगा, अब आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें. अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरिफाई करना होगा. 
  • अब अप्रूव्ड बेनेफिशियरी का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करें और आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखेगी. 
  • लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • अब आपको CSC वेलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड डालें. 
  • अब पिन डालें और होम पेज पर आएं. कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का विकल्प दिखेगा. 
  • यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.