सरकार से पेंशन पाने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आपको अपनी पेंशन टाइम पर चाहिए तो आपको 30 नवंबर से पहले एक काम जरूर पूरा कर लेना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसके बाद से आपकी पेंशन आनी बंद हो जाएगी. दरअसल, 60 साल से 80 साल की उम्र वाले हर पेंशनर को 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है, जिसे एक तरीके से आपके जीवित होने के प्रमाण के तौर पर देखा जाता है कि आपको पेंशन जारी किया जाना है. 80 साल के सुपर सीनियर पेंशनर को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच में ये सर्टिफिकेट जमा करना होता है.

क्या 30 नवंबर के बाद भी जमा किया जा सकता है जीवन प्रमाण?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं, तो आपकी पेंशन रुक सकती है, क्योंकि इसके बिना आपकी पेंशन राशि रिलीज नहीं की जाएगी. लेकिन आपके पास राहत भरा एक विकल्प है, वो ये कि अगर आप अगले साल 31 अक्टूबर के पहले तक अपना सर्टिफिकेट जमा करा लते हैं, तो आपकी पेंशन फिर से चालू हो जाएगी, साथ ही बकाया जो नहीं मिला है, वो भी आपको दे दिया जाएगा.

कैसे जमा करना होता है जीवन प्रमाण पत्र?

देश में पेंशनर्स को 5 तरीकों से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा मिलती है. वो पेंशनर्स जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeewan Pramaan Portal) के माध्यम, फेस ऑथेंटिकेशन से, पोस्ट पेमेंट बैंक से, नामित अधिकारी साइन से और डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए इसे जमा कर सकते हैं. 

बता दें कि देशभर के 100 शहरों में 500 स्थानों पर एक से 30 नवंबर, 2023 तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 17 पेंशन वितरण बैंकों, मंत्रालयों/विभागों, पेंशनभोगी कल्याण संघ, यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय काम कर रहे हैं, आप इनकी मदद से भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.

घर बैठे कैसे जमा करें जीवन प्रमाण?

आप फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए या डोरस्टेप बैंकिंग से घर बैठे-बैठे ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. आइए इसका प्रोसेस जान लेते हैं.

स्टेप 1- 5MP या इसके ऊपर के कैमरा वाले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 'AadhaarFaceRD' 'Jeevan Praman Face App' डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

स्टेप 2- अपने पास अपना आधार नंबर रखें, जो आपने पेंशन डिस्ट्रीब्यूटर अथॉरिटी को दे रखा है.

स्टेप 3- ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पर जाकर फेस स्कैन करें.

स्टेप 4- अपनी डीटेल डालें.

स्टेप 5- फोन के फ्रंट कैमरा से अपनी एक फोटो खीचें और समबिट कर दें. इसके बाद आपके फोन में एक SMS के जरिए आपका जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा, जो आप अपने पास डाउनलोड करके रख सकते हैं.

डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए कैसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र?

स्टेप 1- इसके लिए आपको पहले जीवन प्रमाण सेंटर या अपने बैंक के पास डोरस्टेप बैंकिंग के लिए विजिट बुक करनी होगी.

स्टेप 2- जब ऑपरेटर आपके घर आएगा तो अपना आधार और मोबाइल नंबर उसे दीजिए.

स्टेप 3- वो बायोमीट्रिक डिवाइस के साथ आपकी आईडी वेरिफाई करेगा.

स्टेप 4- ऑथेंटिकेशन हो जाने पर वो आपका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट करेगा. आप ऑपरेटर से अपनी कॉपी लेकर रख सकते हैं.