How to open Jandhan Account : Coronavirus के अटैक के बाद Banking में कई तरह के बड़े बदलाव हुए हैं. इनमें Jandhan खाताधारक सबसे ज्‍यादा फायदे में रहे हैं. हालांकि आम बैंक ग्राहक भी अपने अकाउंट को Jandhan Khate (How to convert Bank Account in Jandhan Account) में बदल सकते हैं और ये फायदे ले सकते हैं. इसके अलावा जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो यह काफी आसान है. इसे घर के पास के किसी भी सरकारी बैंक में जाकर खुलवाया जा सकता है. खास बात यह है कि अगर आपके पास कोई जरूरी दस्‍तावेज मसलन Pan Card, aadhaar नहीं है तो भी यह अकाउंट खुल जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनधन खातों में मिलती हैं ये सुविधाएं

How to Convert Bank Account in Jandhan Account: जीरो बैलेंस जनधन खातों में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इनमें आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा (Overdraft Facility) के साथ-साथ RuPay डेबिट कार्ड भी मिलता है. इस कार्ड पर आपको 2 लाख रुपये एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री (Free Accident Insurance) का फायदा भी मिलता है. अगर आप चेकबुक लेना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आपको अपने खाते में कुछ रकम हमेशा बनाकर रखनी होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको चेकबुक मिलने में परेशानी हो सकती है. 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है.

सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में ऐसे बदलें

किसी भी पुराने सेविंग बैंक खाते को जनधन खाते में बदलना बेहद आसान है. 

सबसे पहले बैंक ब्रांच जाइए.

वहां एक फॉर्म भरिए और अपने खाते के एवज में RuPay कार्ड के लिए आवेदन कीजिए.

फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में सब्मिट करें.

इसके बाद आपका खाता जनधन खाते में बदल जाएगा.

क्‍या है नियम

जनधन खातों के लिए RBI ने गाइडलाइन बनाई है. इसके मुताबिक अगर किसी नागरिक के पास Voter id कार्ड, Pan, Aadhaar समेत कोई भी आधिकारिक डॉक्यूमेंट नहीं हैं, तब भी वह खाता खोल सकता है.

पास के बैंक की ब्रांच में जाकर खाता खुलवाने के लिए बैंक अधिकारी की मौजूदगी में सेल्फ अटेस्टेड फोटोग्रॉफ देना होगा.

फोटो पर sign या अंगूठा लगा होना चाहिए. फिर बैंकर अकाउंट खोल देता है.

फिर खाता चालू रखने के लिए 12 महीने के अंदर कोई भी Valid डॉक्यूमेंट बनवाकर बैंक में जमा करना होता है, जिसके बाद यह खाता चलता रहेगा.

Valid document

Aadhaar card

Pan card

Voter id

Driving licence

Passport

Nrega Job card

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें