ITR Refund: इनकम टैक्स रिफंड भरने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने अभी तक ITR (Income Tax Refund) फाइल नहीं किया है, तो वो 31 मार्च से पहले ये काम निपटा लें. इस बीच आप जुर्माने के साथ रिटर्न फाइल कर सकते हैं. वहीं अगर आपने ITR फाइल किया है, उसके बाद भी रिफंड नहीं आया है, तो इसकी कई वजह हो सकती हैं. आइए जानते हैं 3 स्टेप्स के जरिए कि आप कैसे अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. 

6.25 करोड़ करदाताओं ने रिटर्न किया फाइल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई वेबसाइट के आ जाने के बाद से Income Tax Return फाइल करना बेहद आसान हो गया है. इसके बाद से पेपर से जुड़े कामों का झंझट खत्म हो गया है. दरअसल करदाताओं को हमेशा से सलाह दी जाती है कि उन्हें समय से ITR फाइल कर लेना चाहिए. क्योंकि जितनी जल्दी आप रिटर्न फाइल करेंगे, उतनी ही जल्दी आपको अपना रिफंड मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

तकनीकी खराबी 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2021 के जून महीने में नया पोर्टल लॉन्च किया था, जिसके शुरू होने के बाद कुछ दिनों तक इसमें तकनीकी दिक्कतें आईं थीं. इससे जुड़ीं समस्याएं सोशल मीडिया पर साझा की गई थीं. ऐसे में इस वजह से आपका ITR Refund अटक सकता है. 

डॉक्यूमेंट्स का पूरा न होना

अगर आपने अपने पूरे डॉक्यूमेंट्स सब्मिट नहीं कर रखे हैं, तो वो भी एक वजह है रिफंड न मिलने की. ऐसे में आप IT डिपार्टमेंट के अधिकारी से बात कर सकते हैं.

वेरिफिकेशन न होना

अगर आपका ITR निर्धारित समय सीमा के अंदर वेरिफाइड नहीं किया गया है, तो उसे अमान्य माना जाएगा.  

CBDT ने जारी किए आंकड़े

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को ट्वीट कर आंकड़ें जारी किए हैं. ITR ने बताया कि, 'CBDT ने 1 अप्रैल 2021 से 20 मार्च 2022 के दौरान 2.26 करोड़ करदाताओं को 1,93,720 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है. इसमें 70,977 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1,22,744 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स का रिफंड शामिल है.'

कैसे करें इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक?

टैक्सपेयर्स रिफंड के स्टेटस को चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इसके बाद आपकी समस्या का हल निकल जाएगा. 

  • सबसे पहले www.incometax.gov.in पर जाएं.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • 'ई-फाइलिंग' पर क्लिक करें और 'आयकर रिटर्न' चुनें.
  • 'फाइल रिटर्न देखें' पर क्लिक करें.
  • ईटीआर का डिटेल स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.