Income Tax Return Filing: रिटर्न की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आईटीआर दाखिल करने के बाद इसे वेरिफाई करना जरूरी है. यदि तय समय सीमा में ITR वेरिफाई नहीं किया जाता तो इसे इनवैलिड माना जाता है. टैक्स रिटर्न फाइल करने के 120 दिनों के अंदर वेरिफिकेशन करना होता है. इसके वेरिफिकेशन का सबसे आसान तरीका आईटीआर ई-वेरिफिकेशन है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-फाइलिंग साइट पर रजिस्टर्ड और गैर-रजिस्टर्ड दोनों यूजर्स इस सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. खास बात ये है कि टैक्स रिटर्न की जांच के लिए दूसरे विकल्प भी हैं, जिनमें से एक ऑफलाइन तरीका भी है. वहीं आधार बेस्ड ओटीपी के अलावा दूसरे तरीके से भी आप आईटीआर वेरिफाई कर सकते हैं.

आईटीआर-वी की फॉर्म से वेरिफिकेशन

आप अपने आईटीआर-वी फॉर्म से भी वेरीफाई करा सकते है. इसके लिए आपको अपनी आईटीआर-वी फॉर्म पर नीले पेन से साइन करना होगा और उसको CPC, Post Box No- 1, Electronic City Post Office, Bangalore - 560100, Karnataka, India के पते पर पर स्पीड पोस्ट सेवा से भेजना होगा. जैसे ही आपकी कॉपी वहां पहुंचेगी वैसे ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक नोटिफिकेशन आएगा और आपका आईटीआर वेरिफाई हो जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं वेरिफाई

ई-फाइलिंग पोर्टल के ई-वेरिफाई पेज पर अपना बैंक चुनें. इसके बाद आपको बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर भेज दिया जाएगा. लॉगिन करने के बाद प्रोसेस को पूरा करने के लिए ई-वेरिफिकेशन का विकल्प चुनें.

इसके लिए आपको नेट बैंकिंग के जरिए ईवीसी जनरेट कर आईटीआर फाइल करने का विकल्प चुनना होगा. उसके बाद अपना बैंक चुनकर उसमें लॉगिन कर टैक्स टैब पर क्लिक करें, जिसके बाद आप फिर से इनकम टैक्स की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. वहां पर My Account टैब में Generate EVC का विकल्प चुनें.

इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर 10 अंकों का अल्फा न्यूमेरिक कोड जाएगा, जो 72 घंटों के लिए वैलिड होगा. यहां से आयकर विभाग की वेबसाइट में My Account टैब के अंदर E-Varify विकल्प पर जाएं और I have EVC already के विकल्प को चुनकर अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपना ITR वेरिफाई कर लें.

ईवीसी जेनरेट कर बैंक अकाउंट के द्वारा

इसके लिए सबसे पहले अपने ई-फाइलिंग (e-Filing) अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाना होगा और वहां पर अपने बैंक अकाउंट को प्री-वैलिडेट करना होगा. प्रीवैलिडेट तभी होगा जब पैन और आपका नाम बैंक खाते के साथ मैच करेगा. प्रवैलिडेट होते ही आप ईवीसी जेनरेट करें और फिर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की मदद से अपने आईटीआर को वेरिफाई कर सकते हैं.

बैंक एटीएम भी है ऑप्शन

सात बैंक एटीएम कार्ड का उपयोग करके ई-वेरिफिकेशन ऑफर करते हैं. ये हैं कोटक महिंद्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई बैंक और एक्सिस बैंक. अगर आपके पास इनमें से किसी भी बैंक का खाता है तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बैंक अकाउंट पैन नंबर का जुड़ा होना भी जरूरी है. 

आप अपने एटीएम कार्ड का यूज करके ईवीसी जेनरेट कर सकते हैं. इसके लिए अपने बैंक के एटीएम में जाएं और अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें. अपना एटीएम पिन डालने के बाद, रिटर्न दाखिल करने के लिए ईवीसी जेनरेट करें का विकल्प चुनें. आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर EVC भेजा जाएगा.