तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर 7 अगस्त से पटरियों पर लौटने की तैयारी कर रही है. लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ (82501 82502) और अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद (82901-82902) के बीच शुरू होनेवाली इस सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में IRCTC SBI प्रीमियम लॉयल्टी कार्ड यूजर्स के लिए एक खास ऑफर है. इस ऑफर के तहत IRCTC SBI के कार्ड होल्डर्स को ट्रेन की टिकट बुक करने पर रिवार्ड प्वाइंट और वेलकम बोनस देने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या और किसके लिए है ऑफर

IRCTC ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि 7 अगस्त से शुरू होने जा रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट बुक करने पर 500 वेलकम रिवार्ड्स दिए जाएंगे. SBI प्रीमियम लॉयल्टी कार्ड के जारी होने के 45 दिन भीतर करना होगा. ये ऑफर इस कार्ड से पहली बार तेजस ट्रेन की टिकट बुकिंग करने पर 5 दिन के भीतर टिकट कैंसल न किए जाने पर मिल सकेगा. इसी तरह कार्ड होल्डर अपनी खुद की यात्रा के लिए IRCTC से हर बार 100 रुपए खर्च करने पर 15% का रिवार्ड प्वाइंट दिया जाएगा.

ऑफर में ये भी कहा गया है कि उपरोक्त दी गई ट्रेनों में साल भर के भीतर IRCTC तेजस ट्रेन की 25 बुकिंग पर 1500 रिवार्ड्स प्वाइंट्स दिए जाएंगे. कार्ड के ब्लॉक ईयर से एक साल के भीतर 25 टिकटें बुक होने पर ये ऑफर मिलेगा. कैंसल टिकट इसमें शामिल नहीं होंगे. जानकारी दे गई है कि एक रिवार्ड प्वाइंट 1 रुपए के बराबर होगा. मतलब साफ है कि टिकट बुक करनेवालों को 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक का फायदा होगा. बता दें कि 7 अगस्त से शुरू होनेवाली दी गई रूट्स की तेजस एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलाई जाएंगी.

किसे मिलेगा ऑफर का फायदा

IRCTC यूजर को अपनी ID से  SBI Premium Loyalty card को लिंक करने पर ये लाभ मिल सकेगा. टिकट बुक कर के कमाए गए रिवार्ड प्वाइंट्स को IRCTC वेसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए AC टिकट बुकिंग पर खर्च किया जा सकेगा. कार्ड धारक IRCTC यूजर्स @www.irctc.co.in पर जाकर अपने अकाउंट में रिवार्ड प्वाइंट बैलेंस को चेक कर सकेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें