SBI Vs Post Office: अगर आप बचत खाते के अलावा कहीं और भी सेविंग्स करने की सोच रहे हैं तो RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट में पैसा जमा कर सकते हैं. पैसों को सुरक्षित जगह निवेश करने के लिहाज से ये सबसे बेहतरीन स्कीम मानी जाती है. इसमें आप 100 रुपए से भी निवेश कर सकते हैं. अगर आप भी अपना कोई रिकरिंग डिपॉजिट का खाता खुलवाना चाहते हैं तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI या फिर भारतीय डाक में इसे खुलवा सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों में से किस खाते में आपको रिकरिंग डिपॉजिट खुलवाना फायदेमंद हो सकता है. 

पोस्ट ऑफिस में RD खाता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय डाक (Post Office) आपको आरडी अकाउंट खुलवाने का ऑप्शन देता है. यहां आप 100 रुपए से अपनाआरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं. अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो आप पोस्ट ऑफिस में अपना RD खाता खुलवा सकते हैं. हालांकि नाबालिग की तरफ से उसका अभिभावक अकाउंट खुलवा सकता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Aadhaar-Voter ID Link: आज लोकसभा में पेश होगा वोटर आईडी-आधार जोड़ने वाला बिल, कैबिनेट ने दी थी मंजूरी

इतना मिलता है ब्याज

एसबीआई (SBI) सामान्य खाते पर 5-5.4 फीसदी की ब्याज दर देता है, जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 50 बेसिस अंकों की अतिरिक्त ब्याज दर दी जाती है. स्टेट बैंक के रिकरिंग डिपॉजिट 1 साल से लेकर 10 साल तक अवधि की होती है. इसमें भी आप 100 रुपए से निवेश कर सकते हैं.