नई दिल्‍ली : आप कहीं भी पैसों का निवेश करते हैं तो उसका उद्देश्‍य भी साफ होता है. एक तो आप अपना निवेश सुरक्षित रखना चाहते हैं और दूसरा उसपर ज्‍यादा ब्‍याज पाना चाहते हैं. तीसरा एक और फायदा है जिसपर गौर किया जाना चाहिए और वह है टैक्‍स सेविंग का. जी हां, पोस्‍ट ऑफिस की इस योजना पर न सिर्फ आपको बैंक एफडी से ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है बल्कि आपको आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आयकर में 1.50 लाख रुपये तक की कटौती तक का लाभ मिलता है. हम बात कर रहे हैं पोस्‍ट ऑफिस के राष्‍ट्रीय बचत प्रमाण पत्र यानी NSC की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 अक्‍टूबर से NSC पर ज्‍यादा मिल रहा है ब्‍याज

सरकार ने लघु अवधि की जमा योजनाओं की ब्‍याज दरों में 1 अक्‍टूबर से बदलाव किए हैं. पहले 5 साल की NSC पर जहां 7.6 फायदी का ब्‍याज मिलता था वह 1 अक्‍टूबर से बढ़ा कर 8 फीसदी कर दिया गया है. किसी भी जाने-माने बैंक के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर फिलहाल इतना ब्‍याज नहीं मिल रहा है. बैंकों की एफडी पर अधिकतम 7.75 फीसदी तक का ही ब्‍याज मिल रहा है.

ये हैं प्रमुख बैंकों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की दरें

देश का सबसे बड़ा बैंक 7 दिन से 10 साल तक के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी से 7.25 फीसदी तक का ब्‍याज दे रहा है. ओरएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्‍सड डिपॉजिट पर 4 फीसदी से 6.85 फीसदी तक का ब्‍याज दे रहा है. वहीं आईसीआईसीआई बैंक भी समान अवधि के लिए 4 फीसदी से 7.25 फीसदी तक का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. अगर आप तुलना करेंगे तो पाएंगे कि पोस्‍ट ऑफिस के एनएससी पर मिलने वाला ब्याज कहीं ज्‍यादा आकर्षक है.

पोस्‍ट ऑफिस के एनएससी में कितने रुपये का कर सकते हैं निवेश

पोस्‍ट ऑफिस के NSC में आप न्‍यूनतम 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं तो पांच साल बाद मैच्‍योरिटी पर 146.93 रुपये होकर आपके हाथों में आएगा. इस स्‍कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. हालांकि, अगर आप आयकर में बचत का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह आपको अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलेगा.

कैसे खुलवाएं एनएससी के लिए खाता

देश के किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में जाकर आप राष्‍ट्रीय बचत प्रमाणपत्र यानी NSC की खरीदारी कर सकते हैं. आप सिंगल होल्‍डर के तौर पर बच्‍चों के नाम से भी एनएससी में निवेश कर सकते हैं.