Car Insurance in Monsoon: मानसून इस बार आफत की बारिश के रूप में देश के कई हिस्सों पर बरस रही है. पहाड़ों पर लगातार लैंडस्लाइड्स देखने को मिल रहा है और नदियां उफान पर हैं. बीते दिनों हमने ऐसे दृश्य भी देखें, जहां मनाली समेत कई टूरिस्ट प्लेस पर गाड़ियां पानी में बहती नजर आईं. वहीं, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से भी लगातार ऐसे विजुअल्स आ रहे हैं, जहां बारिश का पानी गलियों और कॉलोनियों में आकर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रही है. वहीं मानसून में आपकी गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने या उन पर पेड़ गिर जाने का भा खतरा बना रहता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसून के दौरान अपने गाड़ियों को इन सभी खतरों से बचाना आसान तो नहीं है, लेकिन आप खुद को इन दुर्घटनाओं से होने वाले आर्थिक नुकसान से जरूर बचा सकते हैं. इसके लिए आपको कार का इंश्योरेंस लेते समय कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना होता है. आइए जानते हैं, वो खास ऐड ऑन, जिन्हें लेकर आप खुद को इन खतरों से बचा सकते हैं. 

इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय इन कवर का रखें ध्यान

Engine Protection Cover: साधारण कार पॉलिसी इंजन डैमेज को कवर नहीं करती. Insurance में Engine Protection Cover के Add On के साथ नए इंजन या पुराने इंजन की मरम्मत का खर्च भी आप क्लेम कर सकते हैं.

24x7 Roadside Assistance Cover: गाड़ी अगर सड़कें के बीचों-बीच बंद पड़ जाती है, तो यह कवर आपको सही समय पर मेकैनिक भेज कर आपकी मदद करता है और नुकसान बढ़ने से बचाता है.

Zero Depreciation Cover: यह कवर सब तरह के डैमेज की भरपाई करता है लेकिन टायर, ट्यूब या बैटेरी पर क्लेम सिर्फ़ नुकसान का सिर्फ 50%  मिलता है. 

EMI Protection Cover: गाड़ी अगर 21 दिन तक गराज में खड़ी है तो यह कवर रखेगा आपके कार की किश्त का ध्यान. 

Daily Allowance Cover: आपकी गाड़ी बंद पड़ गई है और आपने रोज़मर्रा के कामों के लिये गाड़ी किराये पर ली है तो यह कवर आपको कुछ दिनों के लिए देगा Insuranve Policy के अनुसार एक Fixed Daily Allowance.

Emergency Hotel Accomodation: जो लोग रोड ट्रिप पसंद करते हैं उनके लिये यह कवर जरूरी है, क्योंकि बीच सड़क गाड़ी बंद पड़ने पर अगर होटल में समय गुज़ारना पड़े, तो पॉलिसी होल्डर को यह कवर पॉलिसी के हिसाब से कमरे का किराया भी देता है 

Consumables Cover: पॉलिसी में यह कवर है तो मिलेगा Nut bolt gear जैसे कई पार्ट्स के रिपेयर की भरपाई.

Tyre Protect Cover: मॉनसून में टायरों को होने वाले नुकसान की वजह से टायर बदलना पड़ रहा है, तो पॉलिसी होल्डर के लिये यह कवर देगा क्लेम.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें