Insurance: अगर आपने अभी तक वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccine) का पहला डोज भी लिया है तो आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (health Insurance premium) के प्रीमियम में आपको छूट मिल सकती है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को कोविड वैक्सिनेशन पर हेल्थ पॉलिसी में स्पेशल छूट देने की मंजूरी दी है. इसके बाद इंश्योरेंस कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम में छूट का एलान करना शुरू कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिस्काउंट बाकी सभी डिस्काउंट के अलावा

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने ऐलान किया है वह अपनी हेल्थ इंफिनिटी प्रोडक्ट में पॉलिसी की रिन्यू होने और नई पॉलिसी खरीदने वाले लोगों को 5 परसेंट का प्रीमियम में डिस्काउंट देगी और ये डिस्काउंट बाकी सभी डिस्काउंट के अतिरिक्त होगा. कंपनी ने दावा किया है कि वैक्सिनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रीमियम पर डिस्काउंट देने का एलान किया है.

वैक्सिन के बाद डिस्काउंट

वैक्सिनेशन के बाद इंश्योरेंस प्रीमियम पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. IRDAI ने कोविड वैक्सिन पर पॉलिसी में डिस्काउंट को मंजूर किया है. इसके तहत पहला डोज लगने पर भी कंपनियां प्रीमियम में डिस्काउंट देगी. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का कहना है कि हमने लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से डिस्काउंट देने का फैसला किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप