Financial Planning: एडवाइजर्स हमेशा सलाह देते हैं कि बचत और निवेश की आदत जितना जल्दी हो सके, डाल लेनी चाहिए. करियर या नौकरी की शुरूआत में भी अगर भविष्य के लिए निवेश शुरू कर दिया जाए तो रिटायरमेंट के बाद लाइफ आसान हो सकती है. बहुत से लोग ऐसा करते भी हैं, लेकिन कई बारे वे एक भूल कर जाते हैं. निवेशकों में बहुत से लोग हैं, जिनका टारगेट भविष्य के लिए 1 करोड़ या 2 करोड़ रुपये का फंड तैयार करने पर होता है. लेकिन वे निवेश का कैलकुलेशन करते समय रिटर्न पर महंगाई के असर का ध्यान नहीं रखते हैं. यहां वे अपने लक्ष्य को हासिल करने से चूक जाते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि किस तरह से महंगाई से आपके निवेश की वैल्यू पर असर पड़ता है.

निवेश पर महंगाई का क्या असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, आगे खर्च के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत होगी. महंगाई के हिसाब से देखें तो आज 1 लाख रुपये या 1 करोड़ रुपये की जो वैल्यू है, वह आगे 10 साल, 15 साल या 20 साल बाद नहीं रहेगी. अगर रिटर्न कैलकुलेट करते समय महंगाई को एडजस्ट करें तो वैल्यू में तेजी से गिरावट आती दिखेगी. इसलिए 20 साल बाद का लक्ष्य तय करते समय महंगाई का ध्यान जरूर रखें. हर साल जिस तरह से 6 फीसदी के हिसाब से महंगाई बढ़ रही है, आज के 1 करोड़ की वैल्यू 20 साल या 25 साल बाद वैल्यू आधी से कम रह जाएगी.

20 साल के लिए SIP कैलकुलेटर

बिना महंगाई एडजस्ट किए

मंथली निवेश: 10,000 रुपये

निवेश की अवधि: 20 साल

रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी

20 साल बाद वैल्यू: 1 करोड़

महंगाई एडजस्ट करने के बाद

मंथली निवेश: 10,000 रुपये

निवेश की अवधि: 20 साल

रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी

महंगाई: 6 फीसदी सालाना

महंगाई एडजस्ट करने के बाद वैल्यू: 46 लाख रुपये

25 साल के लिए SIP कैलकुलेटर

बिना महंगाई एडजस्ट किए

मंथली निवेश: 10,000 रुपये

निवेश की अवधि: 25 साल

रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी

25 साल बाद वैल्यू: 1.9 करोड़

महंगाई एडजस्ट करने के बाद

मंथली निवेश: 10,000 रुपये

निवेश की अवधि: 25 साल

रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी

महंगाई: 6 फीसदी सालाना

महंगाई एडजस्ट करने के बाद वैल्यू: 69 लाख रुपये

30 साल के लिए SIP कैलकुलेटर

बिना महंगाई एडजस्ट किए

मंथली निवेश: 10,000 रुपये

निवेश की अवधि: 30 साल

रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी

30 साल बाद SIP की वैल्यू: 3.5 करोड़ रुपये

महंगाई एडजस्ट करने के बाद

मंथली निवेश: 10,000 रुपये

निवेश की अवधि: 30 साल

रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी

महंगाई: 6 फीसदी सालाना

महंगाई एडजस्ट करने के बाद वैल्यू: 1 करोड़ रुपये