भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म PhonePe ने इनकम टैक्स भुगतान (Income Tax Payment) को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है. इस इनोवेटिव फीचर के तहत यूजर्स अपने सेल्फ-असेसमेंट और एडवांस टैक्स (Advance Tax) का भुगतान सीधे फोनपे से ही कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनकम टैक्स पोर्टल (Income Tax Portal) पर जाने की जरूरत नहीं होगी. यह देश भर के तमाम करदाताओं के लिए एक बड़ी राहत जैसा है. यह सुविधा उस समय में आई है जब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों को दिक्कत हो रही है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई (Income Tax Return Filing Last Date) है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोनपे ने डिजिटल B2B पेमेंट सर्विस PayMate के साथ हाथ मिलाया है, जिसके जरिए ग्राहकों को इनकम टैक्स से जुड़ी यह सुविधा दी जाएगी.  यूजर्स अपने टैक्स का भुगतान क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं और यूपीआई के जरिए भी कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड यूजर्स को तो ऐसे में एक बड़ा फायदा ये भी होगा कि उन्हें भुगतान करने की वजह से रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे और साथ ही 45 दिन तक का ब्याज मुक्त समय भी मिलेगा. यह कुछ चुनिंदा बैंकों को क्रेडिट कार्ड के साथ होगा.

यूनीक ट्रांजेक्शन रेफेरेंस आईडी होगी जनरेट

भुगतान के बाद करदाताओं के पास एक यूनीक ट्रांजेक्शन रेफेरेंस (UTR) आईडी आ जाएगी, जो भुगतान के सबूत के रूप में काम करेगी. ग्राहकों को उनकी यूटीआर आईडी एक दिन के अंदर मिल जाएगी. वहीं उसका चालान जनरेट होने में करीब दो दिन तक का वक्त लगेगा. PhonePe भारत का  सबसे बड़ा यूपीआई ऐप है. इसने पिछले दिनों में कई इनोवेटिव फीचर्स लॉन्च किए हैं. Income Tax Payment का फीचर इसका लेटेस्ट लॉन्च है. यह स्टार्टअप अपने 40 करोड़ से भी अधिक ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन आसान बनाने की दिशा में आए दिन कोई न कोई नया कदम उठा रहा है.

कैसे करें फोनपे से टैक्स का भुगतान?

फोनपे से टैक्स का भुगतान करना बहुत ही आसान है. यूजर्स को को सबसे पहले ऐप के होम पेज पर Income Tax के आइकन को सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद ये चुनना होगा कि आप कौन से टाइप का टैक्स भर रहे हैं. असेसमेंट ईयर और पैन कार्ड की जानकारी भी आपको देनी होगी. उसके बाद टैक्स की रकम लिकें और भुगतान के तरीके को चुनकर आगे बढ़ जाएं. उसके बाद टैक्स भुगतान की रकम दो कारोबारी दिनों के अंदर टैक्स पोर्टल पर क्रेडिट हो जाएगी.

महीने भर पहले शुरू की थी मर्चेंट लेंडिंग सेवा

फोनपे ने (PhonePe) करीब महीने भर पहले अपने प्लेटफॉर्म पर मर्चेंट लेंडिंग सर्विस (Merchant Lending Service) की शुरुआत की थी. इसके तहत कंपनी अपने मर्चेंट्स को अपनी टेक्नोलॉजी और अपने बड़े डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के जरिए बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) पार्टनर्स के जरिए लोन मुहैया करवाएगी. लोन देने का काम और बाद में उसे रिकवर करने की जिम्मेदारी बैंकों और एनबीएफसी की ही होगी. फोनपे के प्रवक्ता के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट के दौरान मई 2023 से लेकर यह सेवा लॉन्च होने तक फोन पे ने करीब 20 हजार लोन दे भी दिए थे.