अगर आप टैक्सपेयर्स हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इनकम टैक्स विभाग ने नया एप लॉन्च किया है, जिसका नाम है AIS App. इस ऐप में टैक्सपेयर्स को हर ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी मिलेगी. IT विभाग ने फॉर्म 26AS पर अपडेट जारी किया है. इसमें केवल TDS/TCS डाटा ही दिख रहा है. अन्य जानकारी जैसे एडवांस टैक्स, सेल्फ-असेसमेंट टैक्स, रिफंड की जानकारी अब AIS पर मिलेगी.

AIS App कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले Google Play Store पर जाएं
  • सर्च ऑप्शन में AIS for Taxpayers टाइप करें
  • अब इसे इंस्टाल करें

AIS क्या होता है 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनुअल इफॉमेशन स्‍टेटमेंट यानी AIS टैक्सपेयर्स के वित्त वर्ष के दौरान हुए ट्रांजैक्‍शन की पूरी डीटेल्स रखता है. यह ITR फाइल करने में काफी काम आता है. AIS में ट्रांजैक्‍शन की एडिशनल जानकारी होती है. जैसे ब्‍याज दर, डिवेडेंड, सिक्‍योरिटी ट्रांजैक्‍शन, म्‍युचुअल फंड, फॉरेन भेजे गए पैसा की पूरी डीटेल्स होती है.

फॉर्म 26AS क्‍या होता है?

फॉर्म 26AS के तहत फाइनेंशियल के दौरान टैक्‍स डिडक्शन, कलेक्‍टेड और पैन की पूरी डीटेल होती है. ITR फाइल करने के दौरान एक टैक्‍सपेयर के पास टैक्‍स पासबुक, 26AS फॉर्म और वित्त वर्ष के दौरान ट्रांजैक्‍शन की जानकारी पैन के साथ होना जरूरी होता है. इसे डाउनलोड के लिए इनकम टैक्‍स वेबसाइट पर जाएं. यहां ई-फालिंग के मेन्‍यू बार में इनकम टैक्‍स रिटर्न को सेलेक्‍ट करें. यहां 26AS फॉर्म को देख सकते हैं.

26AS में TDS का सोर्स, टैक्‍स वसूलकर्ता की जानकारी के समेत सेल्‍फ असेसमेंट टैक्‍स, एडवांस टैक्‍स, टैक्‍स रिफंड, एनुअल इंफॉर्मेंश रिपोर्ट, हाई वैल्‍यू ट्रांजैक्‍शन, प्रॉपर्टी टैक्‍स डिडक्शन, हाई वैल्‍यू अमाउंट पर टैक्‍स डिडक्शन और अन्‍य टैक्‍स कटौती की डीटेल्स होती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें