चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह सालाना आधार पर 15.73 फीसदी बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपए रहा है. आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि ‘रिफंड’ समायोजित करने के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.84 लाख करोड़ रुपए रहा है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.33 फीसदी अधिक है. 

टैक्स कलेक्शन में अच्छा सुधार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा, ‘‘प्रत्यक्ष कर संग्रह का 10 अगस्त, 2023 तक का अस्थायी आंकड़ा बताता है कि कर संग्रह में अच्छी वृद्धि हुई है.’’ कर संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के प्रत्यक्ष कर संग्रह के बजटीय अनुमान का 32.03 फीसदी है. 

69000 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया

चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक 69,000 करोड़ रुपए का ‘रिफंड’ जारी किया गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में लौटायी गयी राशि के मुकाबले 3.73 फीसदी अधिक है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें