Income Tax Filling Deadline Extended: देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अब आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. अब टैक्स भरने के लिए आपके पास 30 सितंबर तक का समय है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IT विभाग ने किया ट्वीट

इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. विभाग ने ट्वीट में लिखा कि 'Covid महामारी की लजह से बढ़ी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है. सीबीडीटी ने वर्ष 2018-19 (AY 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2020 तक कर दी है.'

तीन बार बढ़ चुकी है डेडलाइन

बता दें इससे पहले भी दो बार आईटीआर दाखिल करने की तारीख को बढ़ाया जा चुका है. इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 31 मार्च 2020 तक ITR फाइल करना था. इसके बाद बढ़ाकर इसे 30 जून 2020 कर दिया. फिर इसे बढ़ाकर 31 जुलाई आखिरी तारीख की गई और अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसलिए बढ़ाई तारीख 

CBDT ने कुछ दिन पहले जानकारी में बताया था कि देशभर में जिस तरह का संकट चल रहा है. इसी को देखते हुए डेडलाइन बढ़ाई गई है. अभी तक कई लोगों ने अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है. रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों के अलावा रिटर्न फाइल करने वाले कई ऐसे लोगों की पहचान हुई है, जिनके अधिक धनराशि वाले लेनदेन और उनके आयकर रिटर्न आपस में मेल नहीं खाते हैं.