Income Tax Return: अगर आपने आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने के बाद इसे वेरिफाई नहीं किया है, तो वह इनवैलिड हो जाएगा. आपके पास ITR-V को फिजिकल तरीके से भेजने का भी ऑप्शन है. इसके लिए आपको ITR-V का प्रिंटआउट लेना होगा और इसे आयकर विभाग को सीपीसी, पोस्ट बॉक्स नंबर 1, इलेक्ट्रॉनिक सिटी पोस्ट ऑफिस, बेंगलुरु-560100, कर्नाटक में भेजना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

120 दिनों के अंदर वेरिफिकेशन

ITR फाइल करने के 120 दिनों के अंदर वेरिफिकेशन करना होता है. इसलिए यदि आप अपने आईटीआर को वेरिफाई करने के लिए किसी फिजिकल प्रोसेस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एनश्योर कर लें कि यह समय पर आयकर विभाग तक पहुंच जाए. यदि यह समय पर खाते में नहीं पहुंचता है, यानी दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर, आपका रिटर्न वेरिफाई नहीं किया जाएगा और रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.

आपको ITR फाइल करने के 120 दिनों के अंदर वेरिफिकेशन करना होगा. इसलिए यदि आप अपने आईटीआर को सत्यापित करने के लिए किसी भौतिक तरीके का उपयोग कर रहे हैं, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करना है कि यह समय पर आयकर विभाग तक पहुंच जाए. यदि यह समय पर खाते में नहीं पहुंचता है, यानी आईटीआर दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर, यदि आपका रिटर्न सत्यापित नहीं है, तो आपकी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.

इन तरीकों से चेक करें वेरिफिकेशन की स्थिति

-सबसे पहले इस लिंक https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं.

-होम पेज पर, ‘हमारी सेवाएं’ सेक्शन तक स्क्रॉल करें. इस सेक्शन के तहत इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) स्टेटस चेक करें.

-फिर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. आईटीआर दाखिल करने के लिए रसीद संख्या और आईटीआर दाखिल करते समय आपके द्वारा दर्ज किया गया

मोबाइल नंबर.

-इन डिटेल्स को दर्ज करने के बाद वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा.

-यह ओटीपी सिर्फ 15 मिनट के लिए वैलिड होगा. ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

-स्थिति ‘ITR वेरिफाइड’ के रूप में प्रदर्शित होगी

-ओटीपी दर्ज करने के बाद आईटीआर की वर्तमान स्थिति दिखेगी.

-यदि आईटीआर-वी इनकम टैक्स खाते में पहुंच गया है, तो स्थिति ‘आईटीआर-सत्यापित’ के रूप में दिखाई जाएगी.

-यदि आप अभी तक टैक्स विभाग तक नहीं पहुंचे हैं, तो यह ‘लंबित ई-सत्यापन’ स्थिति के रूप में दिखाई देगा.

-आयकर विभाग द्वारा ITR-V प्राप्त होने के बाद, आपको ई-मेल या एसएमएस के जरिए मैसेज आएगा.

-अगर आपका आईटीआर वेरिफाई हो गया है. इसके बाद आईटीआर प्रक्रिया शुरू होगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें