सीनियर सिटीजन के लिए अच्‍छी खबर है. ICICI होम फाइनेंस ने उनके लिए स्‍पेशल FD योजना शुरू की है. इसमें 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर इंट्रेस्‍ट रेट बेहतर मिल रहा है. यह 30, 45 और 65 महीनों में हर साल क्रमशः 6.55%, 6.70% और 6.75% है. दूसरे ग्राहकों के लिए 2 करोड़ रुपए पर ब्याज दर 30, 45 और 65 महीनों के लिए हर साल क्रमशः 6.30 प्रतिशत, 6.45 प्रतिशत और 6.50 प्रतिशत हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Home finance में FD खाता खोलना बेहद आसान है. आप घर से ही icicihfc.com/fixed-deposit पर ऑनलाइन अप्लाई कर अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर Apply FD लिंक से काम हो जाएगा. इस पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन पूरी किया जा सकता है. यह प्रक्रिया बहुत सरल है.

इससे पहले ICICI bank ने lockdown के बीच एक नई FD स्कीम लॉन्च की थी. यह FD खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. ICICI बैंक ने इस FD स्कीम का नाम ICICI Bank Golden Years FD रखा है.

गोल्डन ईयर एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिक अपने लिए कम से कम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करवा सकते हैं. इस स्कीम में दो करोड़ रुपये तक की FD करवाई जा सकती है. इस स्कीम में FD करवाने पर उनको सालाना 6.55 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Zee Business Live TV

जब मौजूदा दौर में ब्याज दरें लगातार कम हो रही हैं, वहां ICICI बैंक की तरफ से 6.55 फीसदी की दर से FD करना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शानदार प्लान है. इस स्कीम के जरिए वरिष्ठ नागरिक रिटायरमेंट पर ज्यादा पेंशन पा सकते हैं.