HPCL Super Saver Credit Card launched: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने मंगलवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ मिलकर एक नई घोषणा की है.  बैंक ने एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है. एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card) नामक यह कार्ड ग्राहकों के लिए कई मायने में फायदेमंद साबित हो सकता है. इस कार्ड के जरिए दैनिक जीवन में इस्तेमाल करने वाले कई कामों को किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार्ड से पेट्रोल को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. पेट्रोल कम कीमत में मिलने का मतलब यहां कैशबैक से है. इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज करने पर भी डिस्काउंट प्राप्त होगा. एचपीसीएल रिटेल आउटलेट पर फ्यूल खर्च पर 5 फीसदी कैशबैक शामिल है. बैंक द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार ग्राहक 'आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड' के लिए बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म या मोबाइल बैंकिंग ऐप, आईमोबाइल पे के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड में तब्दील किया जा सकता है क्रेडिट कार्ड 

शुरुआत में यह कार्ड पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस तरीके से दिया जाएगा. हालांकि, फिजिकल कार्ड भी कुछ दिनों के अंदर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से ग्राहकों को मुहैया कराया जाएगा. ग्राहकों आईमोबाइल पे और इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने क्रेडिट कार्ड को ‘आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड’ में तब्दील कर सकते हैं. इसको अपडेट करने के लिए आपको बस बैंक की ओर से दिए गए कुछ गाइडलाइंस को आपको फॉलो करने होंगे. 

जानिए इस कार्ड से होने वाले फायदे 

बैकिंग इंडस्ट्री में आने वाला यह इस तरह के फीचर का यह पहला कार्ड है. इस कार्ड के जरिए साल में डेढ़ लाख से अधिक खर्च करने पर कोई भी फीस चार्ज नहीं किया जाता है. BookMyShow और Inox से सिनेमा की टिकट बुक करने पर विशेष छूट दी जाएगी. खरीदारी पर पेबैक रिवॉर्ड प्‍वॉइन्‍ट के रूप में 5 फीसदी का फायदा मिलेगा. जबकि ‘एचपी पे’ ऐप वॉलेट में 1000 रुपए या उससे अधिक के पहले लेनदेन पर 100 रुपए का कैशबैक और वैल्यू एडेड बेनिफिट्स प्राप्त होगा. 

HPCL के कार्यकारी निदेशक ने कही यह बात

वहीं इस लॉन्च के मौके पर HPCL के कार्यकारी निदेशक- रिटेल, एस के सूरी ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक में हम ग्राहकों की बढ़ती और बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले अभिनव प्रस्तावों की पेशकश करने का लगातार प्रयास करते हैं. हमें 'आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड' लॉन्च करने के लिए एचपीसीएल के साथ साझेदारी करते हुए खुशी हो रही है.  जब ग्राहक हमारे एचपी पे ऐप (HP Pay App) पर इस कार्ड का उपयोग करेंगे तो उन्हें अतिरिक्त लॉयल्टी प्वाइंट भी मिलेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें