ICICI बैंक ने ग्राहकों के लिए Cardless Emi सर्विस शुरू की है. इसके जरिए लाखों ग्राहक अपने पसंदीदा गैजेट या घरेलू डिवाइस आसानी से खरीद सकते हैं. इसके लिए उन्हें बटुए या कार्ड के बदले सिर्फ अपने मोबाइल फोन और PAN का इस्‍तेमाल करना होगा. वे रिटेल आउटलेट्स पर Pos मशीन पर केवल अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर, पैन और OTP (मोबाइल नंबर पर प्राप्त) डालकर पेमेंट को आसान, बिना किसी लागत की मासिक किस्तों में बदल सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI पहला बैंक (ICICI Bank Cardless Emi)

ICICI बैंक ऐसा करने वाला पहला बैंक है. इसके जरिए रिटेल स्टोर्स पर पूरी तरह से डिजिटल, कार्डलेस Emi सुविधा मिलेगी. बैंक ने इसके लिए क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर्स, संगीता मोबाइल्स जैसे प्रमुख खुदरा दुकानदारों से साझेदारी की है. 

ये कंपनियां शामिल (These companies will give service)

इन स्टोरों पर ग्राहक करियर, यकिन, डेल, गोदरेज, हायर, एचपी, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट, मोटोरोला, नोकिया, ओप्पो, पैनासोनिक, तोशिबा, विवो, व्हर्लपूल और एमआई जैसे मुख ब्रांडों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिए Cardless Emi सुविधा का फायदा ले सकते हैं. 

इन ब्रांड पर सर्विस (Brand service)

बैंक आने वाले महीनों में कई और ब्रांड जोड़ेगा. इसके अलावा, और अधिक खुदरा विक्रेता निकट भविष्य में यह सुविधा प्रदान करेंगे. ICICI बैंक के हेड-अनसिक्योर्ड एसेट्स सुदीप्ता रॉय के मुताबिक हमने देखा है कि Credit और Debit कार्ड पर ईएमआई सुविधाओं का इस्‍तेमाल करके बड़ी संख्या में ग्राहक उत्पाद खरीदते हैं. इस तरह की खरीदारी को और आसान बनाने के लिए हमने Cardless Emi सुविधा की शुरुआत की है.

कार्डलेस Emi की खासियत (Cardless Emi)

पाइन लैब्स के Ceo अमरीश राऊ के मुताबिक कार्डलेस Emi की खासियत है कि यह बेहद सुरक्षित है. इससे एक नए कंज्यूमर सेगमेंट की शुरुआत होगी और इस तरह देशभर में 1 लाख से ज्‍यादा पाइन लैब्स व्यापारियों के यहां Shop now pay later की सुविधा मिल सकेगी.

ऐसे होगी खरीदारी

स्टोर पर प्रोडक्‍ट चुनें

Cardless emi के लिए बताएं

पीओएस सिस्‍टम पर रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर, PAN भरें

OTP आने के बाद उसे भी भरें

ICICI बैंक के ग्राहक Cardless emi के लिए 

5676766 पर SMS कर सकते हैं

यहां भी मिलेगी जानकारी : https://www.icicibank.com/Personal-Banking/loans/cardless-emi/index.page