UPI Transaction Without Internet: आजकल लोगों के बीच UPI ट्रांजेक्शन (UPI Transaction) का काफी चलन है. अधिकतर लोग पैसों की लेन-देन के लिए UPI ट्रांजेक्शन निर्भर रहते हैं. यह पैसे भेजने का सबसे सरल तरीका माना जाता है. मोबाइल का डेटा पैक खत्म होने पर यूपआई से पेमेंट करने में लोगों को परेशानी आती है या यूं कहा जा सकता है कि इंटरनेट के बिना लोग पैसों का लेन-देन नहीं कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भले ही आज के समय में हमारा जीवन इंटरनेट पर बहुत अधिक निर्भर करता हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि हम बिना इंटरनेट के यूपआई से पेमेंट नहीं कर सकते हैं. NPCI की *99# सुविधा लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. NPCI की इस सर्विस से आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से UPI पेमेंट कर सकते है. इसके लिए आपको अपने डाटा या इंटरनेट पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. बस इसके लिए आपको कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

सर्विस एक्टिव करने के लिए करें यह काम

NPCI की सर्विस *99# में आप पैसे भेज सकते हैं, अपना बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा UPI पिन को भी चेंज या सेट कर सकते हैं. साथ आप अपने पेंडिंग UPI ट्रांजैक्शन और पिछले पांच ट्रांजैक्शन भी चेक कर सकते हैं. कस्टमर्स को इस सर्विस के अपने डॉयरल पैड पर *99# डॉयल करना होता है. इसके बाद यूजर को आपको एक मैन्यू पॉप अप दिखेगा. यूजर्स को जिस भी सर्विस का इस्तेमाल कर हो उसके हिसाब से वह आगे के विकल्प चुन सकते हैं. जैसे पैसे भेजने के लिए आपको एक दबाना होगा.

24 घंटे उठा सकते हैं इस सर्विस का फायदा

अगर आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो आपको बस अपना मोबाइल नंबर लॉक कराना होगा. इसके बाद कोई भी आपके फोन से किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएगा. NPCI की इस *99# सर्विस को यूजर्स पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स के लिए यह सर्विस सिर्फ GSM सिम में उपलब्ध है, फिलहाल CDMA के लिए यह सुविधा नहीं है. NPCI की इस सर्विस के लिए आपके टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स आपसे कुछ चार्ज लेते हैं. हालांकि ट्राई ने *99# सर्विस के लिए अधिकतम चार्ज 0.5 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन रखा है.