शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना तो हर कोई चाहता है लेकिन बिना डीमैट (Demat) और ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Acocunt) के आप एक भी शेयर पर दांव नहीं लगा सकते है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए डीमैट बहुत जरूरी है. जैसे आपने पैसों को सुरक्षित जगह पर रखने के लिए बैंक में खाता खोलते हैं, ठीक वैसे ही आपको शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट (Demat account) तो जरूर होना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीमैट अकाउंट (Demat) को लेकर लोगों के बीच कई भ्रांतियां हैं. कई लोगों का मानना है कि डीमैट अकाउंट (Demat acocunt) खोलना मुश्किल काम है, कुछ मानते हैं कि इसमें काफी पैसे लगते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. अगर आप भी शेयर मार्केट (share markret) में पैसा लगाना चाह रहे हैं और डीमैट को खोलने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आपको आपके सभी सवालों के जवाब यहां मिलेंगे...

कैसे खुलवाएं डीमैट अकाउंट (Demat Account)

डीमैट खाता खोलना बहुत आसान है. पहले तो इसके लिए एनएसडीएल डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (Depository participants) के पास जाना पड़ता था लेकिन अब इंटरनेट पर कई ऐप और वेबसाइट आपको मिल गई हैं, जो आपका डीमैट अकाउंट खोल देंगी. कई एप्स को फ्री में भी आपका डीमैट अकाउंट खोल देती हैं, लेकिन कुछ एप्स या वेबसाइट इसके लिए चार्ज करती हैं. 

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत

डीमैट अकाउटं खोलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है और अपना पैन कार्ड (PAN Card) और एड्रेस प्रुफ देना होता है. इसके अलावा आपको अपने बैंक की डिटेल भी भरनी होती है. बैंक डिटेल देना बहुत जरूरी है. 

डीमैट अकाउंट खुलने के बाद आपको डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP), डीपी आईडी (DP ID) और क्लाइंट आईडी (Client ID) देता है. अगर आपको शेयर खरीदना और बेचना है तो आपको ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा. कुछ डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट साथ खोलने की सुविधा देते हैं. 

एक साथ कितने डीमैट खोल सकते हैं?

डीमैट अकाउंट खोलने की कोई सीमा नहीं है, आप 1 से ज्यादा डीमैट अकाउंट (Demat Account) खोल सकते हैं. आप एक ही डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) से कई सारे डीमैट अकाउंट

Demat A/c में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी

डीमैट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं है. इसमें आप जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं. 

डीमैट अकाउंट से क्या-क्या कर सकते हैं?

  • आईपीओ (IPO) और एनएफओ (NSO) के लिए कर सकते हैं अप्लाई
  • शेयर और दूसरी सिक्योरिटीज खरीद और होल्ड कर सकते हैं
  • आपके अकाउंट में सीधा मिलेगा बोनस, डिविडेंड, इंटरेस्ट और मैच्योरिटी अमाउंट
  • 'लोन एगेस्ट शेयर्स' की सुविधा ले सकते हैं
  • डीमैट अकाउंट से ही म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं