पैसा कमाना तो आसान है लेकिन उसे बचा कर रखना थोड़ा मुश्किल काम है. महीने के अंत में जैसे ही सैलरी क्रेडिट होती है, खर्चों की लंबी फेहरिस्त पहले ही तैयार हो जाती है. इसलिए सैलरी आते ही उसका 20 या 30 फीसदी हिस्सा निवेश करना चाहिए, ये बेसिक रूल है. कहां निवेश करें, ये लोगों के मन में बड़ा सवाल रहता है. बहरहाल अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑफर है. म्यूचुअल फंड में कई तरीके से निवेश किया जा सकता है. कई लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए डीमैट (Demat) अकाउंट होना जरूरी है. इसका जवाब है- नहीं. आप बिना डीमैट अकाउंट के भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स में बिना डीमैट अकाउंट के लिए कई तरह से निवेश किया जा सकता है...

1. एसेट मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके पास डीमैट नहीं है आप एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Asset Management Company) की वेबसाइट या ऑफिस जाकर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. हर कंपनी अपने म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट में निवेश करना का ऑप्शन देती है. हालांकि एक बार आपको कंपनी के ऑफिस जाकर एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट्स में PAN कार्ड की कॉपी, चेक अमाउंट और केवाईसी डॉक्यूमेंट देने होंगे. इसके बाद आपको एक PIN और फोलियो (Folio) नंबर मिलेगा. कंपनी की वेबसाइट के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक नुकसान यह है कि आपको हर म्यूचुअल फंड के लिए इस प्रोसेस को दोहराना होगा और हर बार अलग- अलग PIN और फोलियो नंबर की वजह से कंफ्यूजन पैदा हो सकता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

2. स्वतंत्र पोर्टल

मौजूदा समय में कई ऐसे इंडिपेंडेंट पोर्टल हैं, जहां आप ऑनलाइन रजिस्टर कर म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. अगर आपकी केवाईसी पहले नहीं हुई है तो ये पोर्ट्ल इसकी भी सुविधा देते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने निवेश का ट्रैक भी कर सकते हैं. हां अगर, इन पोर्ट्ल का आपके बैंक के साथ टाइअप नहीं होगा तो आपको पेमेंट करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

3. रजिस्टर म्यूचुअल फंड एडवाइजर

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के तहत हजारों म्यूचुअल फंड एजेंट्स रजिस्टर्ड हैं. एमफी (AMFI) की वेबसाइट पर जाकर आप इनकी लिस्ट देख सकते हैं और ये एजेंट्स आपके घर भी आ सकते हैं. ये एजेंट्स आपको मार्केट ट्रेंड और बेस्ट म्यूचुअल फंड की सलाह देंगे. ये एजेंट्स आपके लिए फॉर्म भी सकते हैं.

4. बैंक (Banks)

बैंक भी म्यूचुअल फंड में निवेश कराते हैं. बैंक म्यूचुअल फंड एजेंट माने जाते है. यहां आपको यह ध्यान रखना है कि बैंकों पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना है, क्योंकि कई बैंक अपना कमीशन बनाने के चक्कर में भी गलत म्यूचुअल फंड की सलाह दे देते हैं. अगर आपने किसी विशेष म्यूचुअल फंड के लिए फैसला ले लिया है तो आपको बैंक के जरिए निवेश करने में दिक्कत नहीं होगी.