इंडिया पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर केंद्र सरकार निवेश और बचत की कई योजनाएं चलाती है. यह निवेश माध्यम आपको रिटर्न की गारंटी तो देते ही हैं, आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है. पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से ज्यादा ब्याज दर पर पैसा मिलता है तो कुछ योजनाएं लंबी अवधि के निवेश पर आपका पैसा भी डबल कर सकती हैं. ऐसी ही एक योजना है- किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra), जिसमें निवेश आपको दोगुना रिटर्न मिलता है.

आइए इस स्कीम के फायदे और इसके दूसरे फीचर्स जानते हैं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- किसान विकास पत्र निवेशक को सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर पर पैसा देता है. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, मौजूदा समय में इसपर सालाना 6.9% की दर से कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है. यह दरें 1 अप्रैल, 2020 से लागू हैं.

- यह आपका पैसा 124 महीने में डबल कर देता है. यानी कि अगर आप आज इसमें 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो अगले 10 साल, 4 महीने में यह आपका रिटर्न 10 लाख कर देगा. 

- इसका मैच्योरिटी पीरियड 10 साल 4 महीने है.

- इस योजना में आप न्यूनतम 1,000 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, अधिकतम निवेश पर कोई लिमिट नहीं है.

- सरकार किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट 1000 रूपये, 5,000 रूपये, 10,000 रूपये, 50,000 रूपये के डिनॉमिनेशन में बेचती है. 

- इस स्कीम के तहत आप चाहे कितने भी अकाउंट खुलवा सकते हैं.

- किसान विकास पत्र में निवेश पर टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. इसमें इनकम टैक्स कानून की धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स छूट ले सकते हैं. 

- इसमें कुछ शर्तों के साथ प्रीमैच्योर क्लोजर की भी सुविधा मिलती है. अकाउंटहोल्डर 2 साल 6 महीने के भीतर भी अपना पैसा निकाल सकते हैं.

कौन खुलवा सकता है?

- इस योजना में कोई भी एक वयस्क निवेश कर सकता है. 

- जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है, लेकिन एक अकाउंट में तीन से ज्यादा लोग नहीं हो सकते.

- किसी नाबालिग या अस्वस्थ व्यक्ति के नाम पर उनके अभिभावक अकाउंट खुलवा सकते हैं.

- 10 साल से ऊपर के नाबालिग अपने नाम पर खुलवा सकता है.

क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे?

- KVP आवेदन फॉर्म

- आधार कार्ड

- निवास प्रमाण पत्र

- आयु प्रमाण पत्र

- पासपोर्ट साइज़ फोटो

- मोबाइल नंबर

सरकार की तरफ से किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है. केवीपी सर्टिफिकेट कैश, चेक, पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये खरीद सकते हैं. या फिर इस लिंक पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं- किसान विकास पत्र का फॉर्म. आप ऑफलाइन इस फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं.