अगर वजन कम करना है तो कम खाइए और ज्यादा व्यायाम कीजिए. पैसों का मामला भी कुछ ऐसे ही है. खर्च कम कीजिए और ज्यादा बचत कीजिए. इससे ही आपका पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस तैयार होगा. रिटायरमेंट (Retirement) या दूसरे फाइनेंशियल टारगेट (Financial Goals) के लिए आप जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, लक्ष्य के करीब आने तक आप उतने ही धनवान होंगे. इसके लिए आपको कुछ आसान नियम अपनाने होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोगुना-तीन गुना होगा निवेश

इन नियम में सिर्फ 7 साल नियमित निवेश से आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. यही नहीं, अगर निवेश के लक्ष्य और बढ़ाया जाए तो 14 साल में आपका पैसा तीन गुना हो सकता है. हम आपको कुछ ऐसे आसान से नियम बता रहे हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि आपका निवेश कितने साल में दोगुना-तीन गुना या फिर चार गुना बढ़ सकता है.

चक्रवृद्धि ब्याज करता है मदद

आपको सिर्फ अपनी बचत की निरंतरता बनाए रखनी है और बाकी का काम चक्रवृद्धि ब्याज समय के साथ करता रहेगा. चक्रवृद्धि का प्रभाव दीर्घावधि (Long term) में देखते ही बनता है और यह लंबी अवधि में आपको धनवान बनाने में भरपूर मदद करता है.

कैसे काम करता है चक्रवृद्धि?

मान लीजिए आप 100 रुपए कहीं जमा करते हैं और उस पर सालाना 10 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. एक साल बाद आपके पास 110 रुपए होंगे. अगले वर्ष चक्रवृद्धि के कारण आपको 110 रुपए पर 10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा और आपके पैसे बढ़ कर 121 रुपए हो जाएंगे. फिर अगले वर्ष 121 रुपए पर 10 प्रतिशत ब्याज प्राप्त होगा और यह सिलसिला साल दर साल चलता रहेगा. समय के साथ आपके पैसों में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

दोगुने कब होंगे पैसे?

आपकी बचत के पैसे दोगुने कब होंगे इसकी गणना का एक आम नियम काफी प्रचलित है. ये नियम रूल 72 है. फाइनेंस में इसका खूब इस्तेमाल होता है. रूल 72 के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपके निवेश के पैसे कितने समय में दोगुने हो जाएंगे. आइए इसका फॉर्मूला जानते हैं.

ऐसे समझें...

अगर आप 100 रुपए का निवेश करते हैं जिस पर सालाना 10 प्रतिशत का चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है तो रूल 72 के अनुसार इस निवेश को दोगुना होने में 72/10=7.2 साल लगेंगे.

अगर आप इससे बड़ी राशि, मान लीजिए एक लाख रुपए का निवेश करते हैं तो लगभग सात साल में वह दो लाख रुपए हो जाएंगे. इसके लिए निवेश की निरंतरता और वर्तमान फंड में बढ़ोतरी करना न भूलें, यह आपको कहीं अधिक लाभ देगा.

निवेश की जल्द शुरुआत के लाभ

अगर आप अपनी रिटायरमेंट के लिए करोड़ों रुपए की बचत करना चाहते हैं तो शुरुआत जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी कीजिए. अगर आप 25 साल की उम्र से 5,000 रुपए का निवेश शुरू करते हैं और इस पर सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में आपके पास एक करोड़ रुपए से अधिक का फंड होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्या करता है 72 का नियम

72 का नियम यह जानने में मदद करता है कि आपके पैसे कितने वर्ष में दोगुने हो जाएंगे. 10 फीसदी सालाना ब्याज देने वाला विकल्प आपके निवेश को 72/10=7.2 वर्षों में दोगुना कर देगा.

कितने साल में तीन गुना होगा पैसा

नियम 114- आपका पैसा कितने साल में तीन गुना हो सकता है, इसके लिए आपको 114 से मिलने वाले ब्याज को भाग देना होगा. मान लीजिए आपको सालाना 8 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो 114 को 8 से भाग देना होगा. 114/8= 14.25 साल, यानी इस स्कीम में आपका पैसा 14.28 साल में तीन गुना हो जाएगा.

कितने साल में चार गुना होगा पैसा

नियम 144- नियम 144 बताता है कि आपका पैसा कितने साल में चार गुना बढ़ जाएगा. 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर से निवेश किया है तो 18 सालों में आपका पैसा चार गुना हो जाएगा. 144/8= 18 साल.