देश की सरहद पर तैनात हमारे जवान हमेशा राष्‍ट्र की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. परिवार से दूर रहकर सीमा पर तैनात जवान अपनी जान देश पर न्‍यौछावर करने के लिए तैयार रहते हैं. वे अपने बच्‍चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी के साथ-साथ अपने रिटायरमेंट की प्‍लानिंग कैसे करें. 'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम 'म्‍यूचुअल फंड' हेल्‍पलाइन में सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूनम रूंगटा ने बताया कि जवानों को भी अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए. उनके मुताबिक फाइनेंशियल प्लान तैयार करने के लिए कुछ चीजें देखना जरूरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

> अर्निंग पीरियड, रिटायरमेंट पीरियड, पेंशन, रिस्क प्रोफाइल

> मौजूदा वक्त में जवान 35 से 37 की उम्र में रिटायर होते हैं

> लेफ्टिनेंट जनरल का रिटायरमेंट 60 साल की उम्र में होता है

> जवानों का अर्निंग पीरियड छोटा, रिटायरमेंट फेज बड़ा है

> जितना लंबा रिटायरमेंट फेज, उतना ज्यादा पैसों की जरूरत

कैसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग?

> जवान सर्विस के 15 साल (ऑफिसर्स के लिए 20 साल) पूरा करता है

> पिछले 10 महीनों की औसत सैलरी का 50% पेंशन के तौर पर मिलती है

> पेंशनर के निधन के बाद परिवार को पेंशन, अंतिम सैलरी का 30% पेंशन

> जवानों को हेल्थकेयर सुविधा और ग्रेच्युटी भी मिलती है

> जवान के पास पेंशन, हेल्थकेयर और ग्रेच्युटी की सुविधा है 

> तीनों विकल्पों को ध्यान में रख फाइनेंशियल प्लान करनी होगी

किन लक्ष्यों के लिए प्लानिंग करें? 

> बच्चों की पढ़ाई 

> बच्चों की शादी 

> घर खरीदना

> महंगाई  

जल्द रिटायरमेंट के लिए क्या ध्यान रखें? 

> जवानों का अर्निंग पीरियड काफी कम होता है 

> ऐसे में लंबी अवधि के लिए प्लानिंग मुश्किल है

> जवान ज्यादा जोखिम भी नहीं उठा सकते हैं 

> निवेश की शुरुआत जल्द से जल्द करना सही

> लक्ष्य महंगाई को ध्यान में रख कर ही तैयार करें

> रिटायरमेंट के बाद नौकरी करने का विकल्प है

> सेना में रहने के दौरान भी पैसे बचाना जारी रखें

कैसे करें जल्द रिटायरमेंट की प्लानिंग? 

> जल्द रिटायरमेंट के लिए इक्विटी फंड में SIP शुरू करें

> निवेश के लिए लार्ज कैप या मल्टी कैप फंड का चुनाव करें

> निवेश के लिए एग्रेसिव फंड्स का चुनाव करने से बचें 

बच्चों के लिए प्लानिंग कैसे करें?

> बच्चों की पढ़ाई के लिए SIP शुरू करें

> बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए जमा होगा फंड 

> बच्चों की सुरक्षा के लिए रिस्क कवर लेना सही

कैसा हो पोर्टफोलियो?

> जवानों को मिलने वाली पेंशन डेट का ही हिस्सा है

> ऐसे में पोर्टफोलियो में इक्विटी को ज्यादा जगह दें

> पोर्टफोलियो में 100% इक्विटी की हिस्सेदारी बेहतर 

किस तरह के फंड्स चुनें?

> पोर्टफोलियो में लार्ज कैप फंड्स रखें

> मल्टी कैप फंड्स को भी रख सकते हैं 

> 12-15 साल की अवधि के लिए अच्छे

> ज्यादा जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं

> ऐसे में मिड कैप फंड्स में निवेश करें 

पूनम के पसंदीदा फंड्स 

> Mirae Asset Emerging Blue Chip Fund

> Kotak Standard Multi Cap Fund

> SBI Blue Chip Fund