कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बहुत से पिछले कई महीनों से लोग वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) कर रहे हैं और अभी आगे भी करते रहेंगे. यानी अब आपका घर आपका ऑफिस भी बन चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

house cum office के चलते अब आपके घर की अहमियत भी पहले से ज्यादा हो गई है. इसलिए घर की अहमियत के मुताबिक, आपको अपने घर की सुरक्षा पर भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

सुरक्षा इसलिए जरूरी है कि अगर किसी वजह से आपके घर या घर के किसी सामान को नुकसान पहुंचता है तो उस नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाता है.

इसलिए घर या घर के सामान की सुरक्षा के लिए बीमा (Insurance) आपकी मदद कर सकता है. आज के समय में घर का बीमा यानी होम इंश्योरेंस (Home Insurance) होना भी बहुत जरूरी हो गया है.

प्राकृतिक आपदाओं से बचाता है इंश्योरेंस

पिछले कुछ सालों से कुदरती आपदाएं (natural disasters) बढ़ी हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में लगातार भूकंप आ रहा है. कुदरती आपदाओं के अलावा गैस सिलेंडर या शॉर्ट सर्किट से घरों में आग लग जाती है. खासतौर से गर्मियों में ऐसी घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती हैं. इसलिए इस तरह के नुकसान की भरपाई के लिए होम इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है.  

 

होम इंश्योरेंस में क्या-क्या कवर होता है

घर के इंश्योरेंस में घर के ढांचे और सामान, दोनों का बीमा करवा सकते हैं. घर के ढांचे का बीमा होता है, जबकि घर के सामान का बीमा मार्केट वैल्यू के मुताबिक होता है. इसमें थर्ड पार्टी रिस्क बीमा भी शामिल होता है.

अगर आप होम इंश्योरेंस करवाते हैं तो घर के साथ घर की चीजों को कुदरती आपदा, आग, दंगे, चोरी, सेंधमारी से हुए नुकसान को कवर किया जाता है. सोने-चांदी के जेवर, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के नुकसान या चोरी को कवर किया जाता है. जिन-जिन सामान का आपने बीमा करवाया है, उसकी लिस्ट जरूर बनाकर रखें. 

इन्डेम्निटी प्लान

Indemnity plans के तहत जिस घर का इंश्योरेंस होता है, उसके नुकसान की भरपाई की जाती है. इस प्लान में नुकसान की भरपाई के वक्त संपत्ति की कीमत में डेप्रिसिएशन (Depreciation) भी जोड़ा जाता है.

री-स्टेटमेंट प्लान

इसमें पॉलिसी होल्डर को क्षतिग्रस्त हो चुकी प्रॉपर्टी और सामान के जैसी ही प्रॉपर्टी और सामान मिल जाता है. लेकिन इन चीजों की कीमत क्षतिग्रस्त सामान के बराबर ही होगी, उससे ज्यादा नहीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

न्यू फॉर ओल्ड प्लान

जैसा कि नाम से जाहिर है, बीमा कंपनी आपको पुरानी चीजों के बदले नए की कीमत देगी. ऐसी चीजों का क्लेम मिलता है, जिसकी मरम्मत नहीं हो सकती.

होम इंश्योरेंस लेने के बाद अगर आपके घर में कोई नुकसान होता है, जो कि बीमा कवर में आता है तो आप इसकी सूचना फौरन इंश्योरेंस कंपनी को दें. इंश्योरेंस कंपनी से सर्वेयर आएगा. वो डाक्यूमेंट के आधार पर नुकसान का आकलन करता है.