Home loan offer on WhatsApp: हाउसिंग लोन कंपनी एचडीएफसी ने सिर्फ दो मिनट में कस्टमर्स को होम लोन की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए ‘स्पॉट ऑफर ऑन व्हॉट्सएप’ की शुरुआत की है. एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि इसके माध्यम से ग्राहकों को होम लोन की सैद्धांतिक (in-principle) मंजूरी तुरंत मिल जाएगी. बयान में कहा गया है कि सर्विस का लाभ लेने के लिए यूजर्स को सिर्फ एचडीएफसी के व्हॉट्सऐप नंबर (+91 9867000000) पर बातचीत कर क्लिक के जरिए कुछ बुनियादी जानकारी देनी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

24x7 उपलब्ध होगी सर्विस

ग्राहक द्वारा दर्ज कराई गई जानकारी के आधार पर तत्काल प्रभाव से एक प्रोविजिनल होम लोन ऑफर लेटर तैयार किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि यह सुविधा सातों दिन चौबीसों घंटे (24x7) उपलब्ध होगी. होम लोन मंजूरी लेटर के लिए कोई ‘प्रतीक्षा अवधि’ नहीं होगी. यह सुविधा सिर्फ वेतनभोगी भारतीय निवासियों के लिए है.