GST Collection: अप्रैल 2021 के महीने में सकल जीएसटी रेव्न्यू रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है. 1,41,384 करोड़ रुपये सीजीएसटी है. 27,837 करोड़, एसजीएसटी रु 35,621, IGST 68,481 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 29,599 करोड़ रुपये सहित) और उपकर रुपये है. 9,445 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र 981 करोड़ रुपये सहित).

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के कई हिस्सों में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद, भारतीय व्यवसायों ने एक बार फिर से रिटर्न फाइलिंग जरूरत का अनुपालन नहीं करते हुए महीने के दौरान समय पर अपने GST बकाया का भुगतान किया है.

पिछले छह महीनों में वसूली की प्रवृत्ति के अनुरूप, अप्रैल 2021 के महीने में रेव्न्यू पिछले महीने एकत्र किए गए राजस्व से 14% ज्यादा है. अप्रैल में, घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) पिछले महीने के दौरान इन स्रोतों से रेव्न्यू से 21% ज्यादा है.

GST रेव्न्यू ने पिछले सात महीनों के लिए न केवल 1 लाख करोड़ रुपये को सफलतापूर्वक पार कर लिया है, बल्कि लगातार वृद्धि भी दिखाई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें