रियल एस्टेट सेक्टर पिछले कुछ समय से मंदी की मार झेल रहा है. लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इस सेक्टर की तस्वीर बदल जाएगी और रियल्टी शेयरों में 2-3 साल में अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रियल एस्टेट मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का मानना है कि रियल एस्टेट सेक्टर का टर्नअराउंड आने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सरकार ने जो कड़े कदम उठाने थे वे उठा लिए गए हैं. इस सेक्टर की जो सफाई होनी थी, वह हो चुकी है. 

निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि जिन कंपनियों का कैशफ्लो अच्छा है, बैलेंसशीट में पैसा अच्छा है, वहां निवेश करना चाहिए. 

 

इसलिए अगले 2-3 महीने का समय इस सेक्टर में निवेश का अच्छा समय है और निवेशक को 2-3 साल के निवेश का टारगेट लेकर चलना चाहिए.