Gold prices in delhi: कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के चलते पूरी दुनिया में शेयर बाजारों में भयानक गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी में निवेश कर रहे हैं. भारत के सर्राफा बाजारों में सोने की चमक लॉकडाउन के बाद और बढ़ सकती है. बीते वित्तवर्ष (2019-20) में सोना हर 10 ग्राम पर 11000 रुपये का रिटर्न दे चुका है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिर्फ अप्रैल में ही सोने के के भाव में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी आ सकती है और यह 45 हजार प्रति 10 ग्राम का भाव छू सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने ने दिया है अच्छा रिटर्न 

बता दें  बीते वित्त वर्ष के दौरान सोने में करीब 34 फीसदी या 11000 रुपये की तेजी आई. 31 मार्च 2019 को सोना 31998 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, वहीं 31 मार्च 2020 को सोने की क्लोजिंग 43000 रुपये के करीब हुई. वहीं 24 फरवरी 2020    को सोना 44,472 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक सर्राफा बाजार बंद है, लेकिन सोना वायदा में तेजी बरकरार है.

विशेषज्ञों के मुताबिक और बढ़ेंगे दाम 

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि मार्च 2020 में सोना 38500 के स्तर तक आ गया था, लेकिन वहां से कीमतों में फिर उछाल आया और मार्च अं​त में 43000 रुपये के करीब क्लोजिंग की. कोरोना संकट के बावजूद सोने की साख का भी कोई जोखिम नहीं है. केडिया के मुताबिक जिस तरह से 2008 की मंदी के दौरान सोने में बड़ी गिरावट के बड़ी तेजी आई थी, वैसी ही स्थिति इस बार भी दिख रही है. शेयर मार्केट और रुपये की कमजोरी का भी फायदा गोल्ड को मिलेगा. अप्रैल में सोना 45 हजार और अगले कुछ महीनों में 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

 

 

बीते सप्ताह तेजी के साथ बंद हुआ सोना 

सोने (Gold rates today) और चांदी (Silver rates today) में शुक्रवार को फिर अच्‍छी तेजी देखी गई. विदेशी बाजार में शुक्रवार को बुलियन में नरमी के बावजूद भारतीय वायदा बाजार (Indian Commodity Market) में सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल आया. कारोबार के दौरान सोना पिछले सत्र मुकाबले एमसीएक्स पर 600 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा उछला जबकि चांदी में 1300 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी देखी गई. घरेलू बाजार में सोने और चांदी में तेजी के दो मुख्य वजह हैं. पहली वजह यह है कि गुरुवार को रामनवमी के त्योहार के अवसर पर भारतीय बाजार में कारोबार बंद था जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन में जबरदस्त उछाल आया था. वहीं, देसी करंसी रुपये में आई कमजोरी से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है.