शेयर बाजार में पैसा लगाना के लिए डीमैट (Demat for Share Market) जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है डीमैट से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स और पासवर्ड्स को याद रखना. हालांकि कई सारे डीमैट्स या दूसरे अकाउंट्स होने की वजह से पासवर्ड्स याद रखना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी ऐसी किसी स्थिति में फंसे हैं और डीमैट अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप अपना डीमैट अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो अपना डीमैट अकाउंट दोबारा कैसे खोल सकते हैं. एंजेल ब्रोकिंग बता रहा है कि पासवर्ड भूलने के बाद आपको क्या करना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीमैट को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जिनमें से एक सवाल ये भी है कि अगर पासवर्ड भूल गए तो अकाउंट में दोबारा लॉग-इन कैसे करेंगे. इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आपने एंजेल ब्रोकिंग के जरिए अपना डीमैट अकाउंट खोला है तो आप उसकी साइट पर जाकर फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आपसे यूजर कोड मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, जिसे भरने के बाद आप दोबारा लॉग-इन कर सकते हैं. ऐसा आप अलग-अलग ब्रोकरेज हाउसेज की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने ब्रोकरेज हाउसेज के टॉल-फ्री नंबर पर कॉल या उनकी आधिकारिक ई-मेल आईडी पर मेल करके भी अपना पासवर्ड रीसेट करा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

डीमैट अकाउंट खोलने का उद्देश्य

डीमैट अकाउंट खोलने का सबसे बड़ा कारण सिक्योरिटीज को फिजिकल फॉर्म में ना रखकर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखना है. इससे धोखाधड़ी और चोरी की संभावनाएं कम हो जाती हैं. डीमैट खोलने पर आप आसानी से शेयरों की खरीद, बिक्री कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा. डीमैट अकाउंट सुरक्षित होते हैं. 

एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट रख सकते हैं?

आप चाहे तो कितने भी डीमैट अकाउंट रख सकते हैं. एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट रखने पर आप पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट रखने के कुछ फायदे हैं लेकिन कुछ नुकसान भी है. एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट रखने पर उनकी लॉग-इन आईडी याद रखना मुश्किल हो जाता है.

कैसे बंद करें डीमैट (Demat)?

सबसे पहले ऑनलाइन तरीके से अकाउंट क्लोजर फॉर्म डाउनलोड करें और उसे भरें. इसके बाद डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) अधिकारी के सामने उस फॉर्म पर साइन करें. बता दें कि कोई ब्रोकरेज फर्म या बैंक डीपी (DP) हो सकता है. हालांकि डीमैट अकाउंट (Demat A/c) को बंद करने में कोई राशि नहीं लगती है, ये एकदम फ्री प्रक्रिया है. डीमैट अकाउंट (Demat A/c) बंद करने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि सिर्फ ऑनलाइन मेल करने या रिक्वेस्ट डालने से डीमैट अकाउंट बंद नहीं होता है. इसके लिए आपको बैंक शाखा जाकर एक फॉर्म भरना होता है और जरूरी कागज जमा करने होते हैं.